लखनऊ। अपनी उत्कृष्ट संरक्षा सेवाओं हेतु आज 11 नवम्बर को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने संरक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले कुल 15 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया।
मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने किया 33वीं अखिल भारतीय आरपीएफ वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2024 का उद्घाटन
संरक्षा के प्रति जागरूक रहने तथा दुर्घटना बचाने वाले कर्मचारियों क्रमशः सुमित कुमार सुमन, स्टेशन मास्टर-खेतासराय, बीरेन्द्र कुमार, स्टेशन मास्टर-पिपरपुर, राहुल त्रिपाठी, ट्रेन मैनेजर-अयोध्या कैन्ट, दिनेश कुमार, ट्रेन मैनेजर-सुल्तानपुर, आकाश कुमार, प्वाइंट्समैन-सराय हरखू, बुद्ध राम गेटमैन (परिचालन)-हरपालगंज, सुधाकर यादव गेटमैन (परिचालन)-जलालगंज, भोले शंकर यादव गेटमैन (परिचालन)-जौनपुर जंक्शन, राम कृष्ण वर्मा, लोको पायलट और आलोक कुमार कुशवाहा वरि सहा लोको पायलट-लखनऊ, रवि शंकर, वरि खंड अभियन्ता (रेल पथ), मनोज कुमार-ट्रैक मैन-III, किशोर कुमार-ट्रैक मैन-III, प्रदीप कुमार-ब्लैक स्मिथ-।।, कुमार सानु, चंद्र शेखर सिन्हा ट्रैक मैन-।।।, को इस कार्यक्रम में उनकी उल्लेखनीय सेवाओं हेतु पुरस्कृत किया गया।
Please watch this video also
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कुलदीप तिवारी के अनुसार मण्डल रेल प्रबंधक ने उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले सभी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया एवं अन्य कर्मचारियों से भी इसी प्रकार की कार्यशैली का अनुसरण करते हुए कार्य करने की अपेक्षा की।
इस कार्यक्रम मे अपर मण्डल रेल प्रबंधक, सचिन वर्मा एवं नीलिमा सिंह वरि मण्डल संरक्षा अधिकारी, समर्थ गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के शाखाध्यक्ष तथा संरक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी