Breaking News

दून एक्सप्रेस में जांच के दौरान पकड़े गए 10 अनाधिकृत वेंडर

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा अवैध एवं अनाधिकृत वेंडरों की रोकथाम एवं इनपर अंकुश लगाने हेतु विभिन्न प्रकार की जांच प्रक्रियाओं को अमल में लाया जाता है। इसी क्रम में आज (11 नवम्बर) मंडल के वाणिज्य विभाग की कैटरिंग टीम द्वारा अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध संयुक्त रूप से एक औचक जांच का आयोजन किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने किया 33वीं अखिल भारतीय आरपीएफ वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2024 का उद्घाटन

दून एक्सप्रेस में जांच के दौरान पकड़े गए 10 अनाधिकृत वेंडर

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कुलदीप तिवारी ने बताया कि इस जांच के दौरान टीम द्वारा गाड़ी संख्या 13010 (दून एक्सप्रेस) की बाराबंकी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर पहुँचने पर सघन जांच की गयी एवं इस जांच के दौरान 10 वेंडरों को गाड़ी पर अनाधिकृत रूप से खानेपीने का सामान बेचते हुए पकड़ा गया।

Please watch this video also

पूछताछ करने पर इन के पास किसी भी प्रकार का कोई वैध प्राधिकार पत्र नहीं पाया गया। उक्त वेंडरों को पकड़े गए खाद्य सामग्री के साथ अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु रेल सुरक्षा बल बाराबंकी के सुपुर्द कर दिया गया। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल यात्रियों की सुरक्षा एवं सेवा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अनाधिकृत कार्यों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

रिपोर्ट-दयि शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

इस दिन से बिगड़ सकता है माैसम, कोहरे का भी अलर्ट, ताबो का पारा माइनस 5.5 डिग्री तक गिरा

शिमला:  हिमाचल प्रदेश के मंडी, बिलासपुर और ऊना के कई क्षेत्रों में सुबह और शाम ...