Breaking News

अयोध्या पंचकोसी परिक्रमा हुई शुरू, आस्था के पथ पर बढे कदम

अयोध्या। रामनगरी में पंचकोसी परिक्रमा का शुरू हो गयी है। आज सोमवार को दिन में 1 बजकर 54 मिनट से पंचकोसी परिक्रमा प्रारंभ हुई। मुर्हुत से पहले ही परिक्रमा पकरने वाले श्रद्धालुओं ने राम नाम का जयकारे के साथ परिक्रमा की शुरु कर दिया। धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की भीड़ बढऩे लगी। सायं होते ही श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई। महिलाएं भी राम नाम संकीर्तन करते हुए परिक्रमा करने पहुंच गईं।

बोको हरम के 96 आतंकी मारे गए; 15 सैनिकों की भी जान गई, 32 घायल

अयोध्या पंचकोसी परिक्रमा हुई शुरू, आस्था के पथ पर बढे कदम

आसपास अयोध्या, अम्बेडकरनगर गोंडा बलरामपुर, बाराबंकी सुल्तानपुर जिलों के लोगों के अलावा फैजाबाद शहर व धर्म नगरी अयोध्या के शामिल हैं। ज्यादातर लोग रात में बाद पंचकोसी परिक्रमा करेंगे। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। महिला व पुरुष कर्मियों के अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मचारी मेले पर निगाह रखे हुए थे। पंचकोसी परिक्रमा शुरू हो गई है। 12 नवंबर को 11 बजकर 38 मिनट तक मुहूर्त का समापन होगा।

Please watch this video also

परिक्रमार्थियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर हनुमान गुफा, मौनी बाबा, हलकारा का पुरवा, चूड़ामणि चौराहा, उदया चौराहा, चकरतीर्थ, ब्रह्मकुंड और झुनकी घाट पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है। पंचकोसी परिक्रमा पथ पर 14 स्थानों पर एंबुलेंस तैनात रहीं।

इनमें पक्का घाट, पुराना सरयू पुल, कंट्रोल रूम, नया घाट पुलिस चौकी, हनुमान गुफा, साकेत पेट्रोल पंप, हलकारा का पुरवा, चूड़ामणि चौराहा, उदया चौराहा, चकरतीर्थ, झुनकी घाट, बूथ नंबर चार, कनक भवन, श्रृंगार हाट बैरियर, श्रीराम जन्मभूमि के साथ हनुमानगढ़ी पर एंबुलेंस तैयार हालत में खड़ी रहेंगी।किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत ना आने पाए।

Please watch this video also

परिक्रमा पथ पर पांच स्थानों उदया चौराहा, बह्म कुण्ड, हनुमानगुफा, परमा एकेडमी, मोहबरा बाजार पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विश्राम स्थल व कैम्प की व्यवस्था की गयी है। समस्त विश्राम स्थल पर श्रद्धालुओं के मोबाइल टॉयलेट, पेयजल और जलपान की व्यवस्था की गयी है।

स्थायी शौचालयों के अतिरिक्त मोबाइल टॉयलेट लगाए गए हैं।शुद्ध पेयजल के लिए सम्पूर्ण परिक्रमा पथ पर टैंकर की व्यवस्था की गयी है। परिक्रमा मार्ग पर आयोजित भण्डारा स्थलों पर सफाई मित्रों की ड्यूटी लगायी गई है।

अयोध्या पंचकोसी परिक्रमा हुई शुरू, आस्था के पथ पर बढे कदम

परिक्रमा पथ पर सफाई व्यवस्था के लिए सेक्टरवार सफाई मित्र लगाए गए हैं। संपूर्ण परिक्रमा पथ पर पर्याप्त संख्या में पथ प्रकाश के लिए प्रकाश बिन्दु स्थापित किए गये हैं। संपूर्ण परिक्रमा पथ पर व्यवस्थाओं के सम्यक पर्यवेक्षण के लिए वरिष्ठ पर्यावक्षणीय अधिकारी/जोनल अधिकारी व सेक्टर प्रभारी की तैनाती की गयी है।

परिक्रमा के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। एसएसपी राजकरन नैय्यर ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से परिक्रमा पथ पर आने वाली गलियों पर बैरिकेडिंग की गई है। पुलिस कर्मियों के अलावा एटीएस भी निगरानी कर रही है। संदिग्धों पर नजर रखने के लिए ड्रोन भी लगाए गए हैं। परिक्रमा मार्ग को 4 जोन में 5 सेक्टर में विभाजित किया गया है।जैसे जैसे सायं होने लगी। श्रद्धालुओं की भीड़ बढने लगी। पंचकोसी परिक्रमा 15 किलोमीटर की परिधि में की जायेगी।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

इस दिन से बिगड़ सकता है माैसम, कोहरे का भी अलर्ट, ताबो का पारा माइनस 5.5 डिग्री तक गिरा

शिमला:  हिमाचल प्रदेश के मंडी, बिलासपुर और ऊना के कई क्षेत्रों में सुबह और शाम ...