Breaking News

दुनिया के 7 बेहद महंगे घर

खूबसूरत घर का सपना हर किसी का होता है, दुनिया में कई ऐसे-ऐसे घर हैं जिन्‍हें देखकर आप हैरान हो जाएंगे। बहुत से घर तो ऐसे हैं जिनमें स्‍वीमिंग, ऑफिस के साथ ही हैली पैड आदि भी बने हैं। सबसे खास बात तो यह है कि ये घर खूबसूरत होने के साथ ही काफी कीमती भी हैं। इनकी कीमत सुनकर एक आम इंसान कुछ पलों के शॉक्‍ड हो जाएगा। हालांकि देश की अर्थव्‍यवस्‍था के हिसाब से इन घरों की कीमत घटती बढ़ती रहती है। ऐसे में यहां पर पढ़ें दुनिया के 7 महंगे घरों के बारे में…
प्रॉमिस्‍ड लैंड:
कैलीफोर्निया स्‍थित प्रॉमिस्‍ड लैंड की अनुमानित कीमत 2.8 बिलियन डॉलर बताई जाती है। यह घर बिल्‍कुल महल जैसा है।

बकिंघम पैलेस:
ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस में करीब 775 कमरे हैं। इसकी अनुमानित कीमत 1.56 बिलियन डॉलर बताई जाती है।

एंटीला:
मुकेश अंबानी का 27 मंजिला एंटीला हैं। गैराज, थिएटर, हैलीपैड आदि से लैस इसकी कीमत 1 बिलियन डॉलर आंकी जाती है।

विला लियोपोल्‍डा:
फ्रांस में स्‍िथत विला लियोपोल्‍डा भी दुनिया के महंगे घरों में शामिल हैं। इसकी कीमत करीब 736 मिलियन डॉलर बताई जाती है।

फेयरफाइंडली:
न्‍यूयॉर्क में 63 एकड़ में FairfieldNY को भी दुनिया के महंगे घरों में गिना जाता है। इसकी अनुमानित कीमत 248 मिलियन डॉलर है।

केनसिंग्टन-पैलेस:
लंदन स्‍थित प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडिलटन का केनसिंग्टन-पैलेस 222 मिलियन डॉलर का हैं।

एलिसन एस्टेट:
कैलिफोर्निया का एलिसन एस्टेट भी महंगा है। टी हाउस, बाथ हाउस व तालाब वाले इस घर की कीमत 200 मिलियन डॉलर कही जाती है।

About Samar Saleel

Check Also

Amrit Udyan: फरवरी में खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, जानें टिकट बुकिंग की प्रक्रिया और समय

हर साल एक सीमित अवधि के लिए ही अमृत उद्यान (Amrit Udyan) आम जनता के ...