लखनऊ। उप चुनाव में करहल से सपा प्रत्याशी तेजप्रताप यादव के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने घिरोर के चापरी मैदान पर जनसभा को संबोधित किया। उनके निशाने पर सीएम योगी और भाजपा रही। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ केवल वस्त्रों से योगी हैं, विचारों से नहीं। कहा कि सपा की जनसभा में उमड़ी जनता को देखकर अब योगी योग ही करेंगे। उन्होंने सपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाकर नेताजी का सपना पूरा करने की बात कही।
हादसे में मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख तो घायलों को ₹50000 की आर्थिक मदद
पूर्व सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर उप चुनाव हो रहा है, लेकिन सरकार ने मान लिया है कि वे ये चुनाव नहीं जीतेंगे। इस बार सपा सौ प्रतिशत सीटें जीत रही है। उन्होंने कहा कि जीत का ये चुनाव ऐसा हो गया है कि भाजपा के लोग अब पीडीए की जगह डीएपी भी नहीं पढ़ पा रहे हैं। किसानों को आज डीएपी की आपूर्ति सरकार नहीं कर पा रही है। जिन सीटों पर चुनाव हैं, वहां थोड़ी बहुत डीएपी भेजी जा रही है, लेकिन करहल में बिल्कुल डीएपी नहीं भेजी जा रही है।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा वाले पीडीए का फुल फॉर्म बताते थे अब वे डीएपी का भी फुल फॉर्म बता दें। खाद की बोरी का वजन कम करने पर तंज कसते हुए कहा कि पहले भाजपा सरकार बोरी में चोरी करती थी, लेकिन अब बोरी ही गायब कर दी है। पूर्व सीएम यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि डीएपी की आपूर्ति इसलिए नहीं की जा रही है ताकि बाद में उद्योगपति मित्रों से मिलकर बाहर से अनाज मंगाकर मोटा मुनाफा कमा सकें।
Please watch this video also
बरनाहल में प्रस्तावित डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा पर भी अखिलेश ने भाजपा को घेरा है। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम को जब पता चला कि जनसभा में कोई नहीं है तो उन्होंने सभा निरस्त कर दी। कहा कि सीएम योगी बारूद की सुरंग खोद रहे हैं और उनके अपने उनकी कुर्सी छीनने के लिए सुरंग खोद रहे हैं।