Breaking News

अंजलि हत्याकांड का तीसरे दिन खुलासा, वर्षों पुराने दोस्त ने गला काट कर की थी हत्या

बिधूना/औरैया। जनपद औरैया के कस्बा बिधूना में 16 नवंबर को बाजरे के खेत में मिली युवती अंजलि के क्षत-विक्षत शव की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने हत्या के आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया है। अंजलि 11 नवंबर को सहेली के कहने पर नौकरी के सिलसिले में घर से निकली थी।

अंजलि हत्याकांड का तीसरे दिन खुलासा, वर्षों पुराने दोस्त ने गला काट कर की थी हत्या

विवाद के बाद मर्डर

पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी अजय ने अंजलि को बिधूना-दिबियापुर मार्ग पर भिखरा गांव के बाजरे के खेत में बुलाया था। 10 साल की दोस्ती के बावजूद किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट और गाली-गलौज शुरू हो गई।

अंजलि हत्याकांड का तीसरे दिन खुलासा, वर्षों पुराने दोस्त ने गला काट कर की थी हत्या

अजय ने गुस्से में अंजलि का गला दबा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। अजय को डर था कि अगर अंजलि होश में आ गई, तो उसे पुलिस के हवाले कर देगी। उसने मौके पर मौजूद लोहे की छुरी से अंजलि का गला काटकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया और शव को वहीं छोड़कर भाग गया।

अंजलि हत्याकांड का तीसरे दिन खुलासा, वर्षों पुराने दोस्त ने गला काट कर की थी हत्या

पुरहा नदी के पुल से गिरफ्तारी

कुदरकोट थाना पुलिस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अजय को कुदरकोट-बिधूना मार्ग पर पुरहा नदी के पुल से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल छुरी और मृतका का मोबाइल भी बरामद किया गया है।

👉 कुदरकोट के प्राचीन अलोपा देवी मंदिर पर कलश यात्रा के साथ ही श्रीमदभागवत कथा का हुआ शुभारंभ

पुलिस के मुताबिक, अजय ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। एसपी ने बताया कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा हो पाया है। पुलिस टीम को इसके लिए 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

अच्छी स्किल है तो हर जगह मांग- दुर्गेश त्रिपाठी

• विद्यार्थियों के लिए कॅरियर ग्रोथ एवं जागरूकता विषय पर व्याख्यान अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया ...