Breaking News

एक्टर विक्रांत मैसी ने किया धन्यवाद, बोले-बहुत महत्वपूर्ण क्षण मेरे लिए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ स्थित एक मॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) देखी। इसके बाद अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने कहा कि मैं अपनी टीम की ओर से योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं। क्योंकि यह हमारी फिल्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण क्षण है।

यूपी में गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ टैक्स फ्री, सीएम योगी ने कैबिनेट के साथ देखा शो

एक्टर विक्रांत मैसी ने किया धन्यवाद, बोले-बहुत महत्वपूर्ण क्षण मेरे लिए

अभिनेता ने कहा कि यह एक सच्ची घटना पर आधारित है। इसे सिनेमा के माध्यम के आप लोगों तक पहुंचाने में 22 वर्ष लग गए। यूपी सरकार ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है। मेरे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती है। अभिनेता ने सभी से फिल्म देखने का आग्रह किया।

बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्लासियो मॉल में गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री करने का एलान कर दिया है।

Please watch this video also

पीएम मोदी और गृहमंत्री भी कर चुके तारीफ

शहीद पथ स्थित फिनिक्स पलासियो मॉल में फिल्म का सुबह 11.30 बजे विशेष शो रखा गया। सीएम के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी भी फिल्म देखने पहुंचे। सीएम योगी ने फिल्म देखने के बाद कहा कि फिल्म में सच दिखाया गया है। यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह फिल्म की तारीफ कर चुके हैं।

About News Desk (P)

Check Also

“1988 में खत्म हो सकता था आमिर खान का करियर,” डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा

आमिर खान आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। आमिर खान ने ...