Breaking News

रूस ने उत्तर कोरिया को दीं एंटी-एयर मिसाइलें, बदले में मिले 10000 से अधिक सैनिक

रूस ने उत्तर कोरिया को एंटी-एयर मिसाइल और अन्य हथियारों की आपूर्ति की है, बदले में उत्तर कोरिया ने अपने सैनिक भेजे हैं। उत्तर कोरिया ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की मदद के लिए अपने 10 हजार से अधिक सैनिक रूस भेजे हैं। दक्षिण कोरिया के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

‘परमाणु तकनीक उत्तर कोरिया को हस्तांतरित कर सकता है रूस’

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशक शिन वोंसिक ने शुक्रवार को एक टीवी कार्यक्रम में बताया कि रूस ने उत्तर कोरिया की वायु रक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए उसे एंटी-एयर मिसाइलों और अन्य उपकरणों की आपूर्ति की है। शिन के मुताबिक, रूस ने उत्तर कोरिया को आर्थिक मदद भी दी है।

सिओल और वॉशिंगटन को इस बात को लेकर चिंता है कि रूस अपनी संवेदनशील परमाणु और मिसाइल तकनीक भी उत्तर कोरिया को हस्तांतरित कर सकता है।

Please watch this video also

‘13000 से ज्यादा तोपखाने भेज चुका उत्तर कोरिया’

दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने बुधवार को कहा था कि उत्तर कोरिया ने हाल ही में रूस को अतिरिक्त तोपखाना प्रणाली भी भेजी हैं। पिछले महीने राष्ट्रीय खुफिया सेवा ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने अगस्त 2023 से अब तक रूस को 13 हजार से अधिक कंटेनर तोपखाने, मिसाइल और अन्य पारंपरिक हथियार भेजे हैं, ताकि रूस के हथियार भंडार को भरने में मदद की जा सके।

इस हफ्ते की शुरुआत में उत्तर कोरिया और रूस ने प्योंगयांग में उच्च स्तरीय वार्ता के बाद आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए एक नया समझौता किया था। इसकी जानकारी दोनों देशों के सरकारी मीडिया ने दी थी।

About News Desk (P)

Check Also

संविधान दिवस पर “माय भारत एनवाईकेएस” ने लखनऊ में आयोजित की पदयात्रा

लखनऊ। आज (26 नवम्बर) “माय भारत एनवाईकेएस” द्वारा लखनऊ में राज्य स्तरीय संविधान दिवस के ...