Breaking News

शादी की खबरों के बीच डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से मिलने पहुंचे तमन्ना-विजय

विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया रिलेशनशिप में हैं। दोनों को अक्सर साथ घूमते देखा जाता है। पिछले कुछ दिनों से दोनों की शादी की खबरें वायरल हो रही हैं। इन खबरों के बीच इस जोड़ी को एक बार फिर साथ देखा गया है। दोनों डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर मिलने पहुंचे हैं। जैसे ही यह वीडियो सामने आया है, इनकी शादी की अफवाहें एक बार फिर तेजी से शुरू हो गई हैं।

बिग बॉस फेम इस भोजपुरी एक्टर ने रचाई शादी, देखें प्री-वेडिंग फंक्शन से बरात तक की तस्वीरें

शादी की खबरों के बीच डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से मिलने पहुंचे तमन्ना-विजय, वीडियो वायरल

शादी को लेकर लग रहीं अटकलें

तमन्ना और विजय (Tamanna-Vijay) की शादी की अटकलें काफी वक्त से लगाई जा रही हैं। दावा किया जा रहा है कि आगामी वर्ष 2025 में ये शादी रचाने की तैयारी में हैं। हालांकि, विजय और तमन्ना की तरफ से इस तरह की खबरों की न तो अभी तक पुष्टि की गई है और न ही कोई बयान सामने आया है। इस बीच दोनों का वीडियो सामने आया है। दोनों मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर नजर आ रहे हैं। इसे देखते ही यूजर्स एक बार फिर इनकी शादी को लेकर कयास लगाने लगे हैं।

विजय-तमन्ना के साथ नजर आईं फातिमा

विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के साथ एक वीडियो में अभिनेत्री फातिमा सना शेख भी नजर आ रही हैं। इस दौरान पैपराजी विजय और तमन्ना से साथ में पोज देने के लिए कहते दिख रहे हैं। विजय और तमन्ना के बीच फातिमा काफी असहज होती दिखी हैं। इस दौरान फातिमा पहले अपना फोन देखने लगती हैं, फिर हंसती हुई पीछे की तरफ चली जाती हैं। वे विजय और तमन्ना को साथ पोज देने के लिए कहती हैं।

Please watch this video also

फैंस ने लुटाया प्यार

विजय और तमन्ना भाटिया को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी रचाने वाले हैं। बीते दिनों कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया गया कि कथित तौर पर यह जोड़ा अपने लिए नया घर की तलाश भी कर रहा है। कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस कपल ने आने वाले साल में शादी करने का फैसला किया है, जिसके लिए दोनों तैयारियां भी शुरू कर चुके हैं। देखना दिलचस्प होगा कि शादी की खबरों में विजय और तमन्ना कब मुहर लगाते हैं। फिलहाल तो सामने आए वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

About News Desk (P)

Check Also

लखनऊ में छावनी स्थित लेफ्टिनेंट पुनीत दत्त सभागार में धूमधाम से मनाया गया एनसीसी का स्थापना दिवस

• एनसीसी की स्थापना वर्ष 1948 में “एकता और अनुशासन” के आदर्श वाक्य के साथ ...