लखनऊ। डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के विधि संकाय द्वारा आयोजित किये जा रहे “संविधान सप्ताह 2024” के अर्न्तगत आज संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर परिसर में संविधान की उद्देशिका का वाचन विधि संकाय की अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष प्रो शेफाली यादव द्वारा कराया गया तथा संविधान सप्ताह का समापन सभी प्रतियोगी को पुरस्कार एवं मेडल देकर किया गया।
पसमांदा मुस्लिम समाज के अध्यक्ष ने सम्भल हिंसा पर उठाए गंभीर सवाल, प्रशासन और भाजपा पर लगाए आरोप
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय सिंह, डीन एकेडमिक प्रो वीके सिंह, विधि संकाय की अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष प्रो शेफाली यादव, कुलसचिव रोहित सिंह, कुलानुशासक प्रो सीके दीक्षित, विधि संकाय के सहायक आचार्य डॉ गुलाब राय, सहायक आचार्य डॉ विजेता दुआ, विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षकवृन्द एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहें।
Please watch this video also
उक्त कार्यक्रम के अतिरिक्त अपराह्न 4 बजे से मुख्य अतिथि प्रो बलराज चौहान, स्टेट लीडर सीआरआईपीएस (यूपी), भूतपूर्व कुलपति, एनएलआईयू (भोपाल), आरएमएलएनएलयू (लखनऊ) एवं डीएनएलयू (जबलपुर) द्वारा “भारतीय संविधान के अन्तर्गत मौलिक कतव्यों” विषय पर विशेष व्याख्यान दिया गया। साथ ही उनके द्वारा विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं आर्शीष प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विधि संकाय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया।