Breaking News

लखीमपुर खीरी में गरजे राकेश टिकैत, किसानों से बोले- हमें फिर एकजुट होना पड़ेगा

लखीमपुर खीरी:  लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी में किसान महापंचायत में भाकियू नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले दिक्कतें आती थीं तो उनका समाधान भी होता था। आज दिक्कतें हैं, लेकिन समाधान नहीं है। सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले को देशद्रोही, खलिस्तानी और पाकिस्तानी कहा जा रहा है। किसान नेता ने खाद संकट समेत बिजली के निजीकरण का मुद्दा भी महापंचायत में उठाते हुए सरकार को घेरा।

राकेश टिकैत ने कहा कि देश को बेचने की बड़ी तैयारी चल रही है। साप्ताहिक बाजार भी बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दबाव में विपक्षी दल भी काम कर रहे हैं। विपक्ष वाले भी कुछ नहीं कर रहे। जब तक विपक्ष लाठी नहीं उठाया कुछ नहीं होने वाला। बिजली प्राइवेट हो रही है। आगरा में बिजली प्राइवेट सेक्टर के हाथ में हैं। वे अपने सिस्टम से बिल बना रहे हैं। वहां एक-एक किसान पर 20-20 लाख रुपये बकाया चल रहा है।

संभल हिंसा पर दिया ये बयान
किसान नेता ने कहा कि आंदोलन करने वाले लोग बोल न पाएं, इसलिए धमकाने का काम हो रहा है। फिर इकट्ठा होना पड़ेगा। आवाज को बुलंद करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आपको सरकार लड़ाने का काम करेगी, उससे बचना है। जैसे संभल में हिंसा हुई है। कोर्ट के आदेश पर जांच कमेटी गई। पहले बार में कुछ हुआ नहीं। दोबारा नारेबाजी हुई। इसका मकसद तो बवाल करना है। लोगों का ध्यान बंटे और वह सत्ता पर काबिज रहें।

About News Desk (P)

Check Also

फिलैन्थ्रपिस्ट पुरस्कार से नवाजे गए टीएमयू के प्रो विपिन जैन

  मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) से संबद्ध टिमिट के निदेशक प्रो विपिन जैन को ...