सैमसंग और हुवावे पहले ही दुनिया के सामने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स पेश कर चुके हैं। इसी रेस में अब शिओमी भी आ गई है और उसने अपने नए फोल्डेबल मोबाइल को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। Xiaomi फोल्डेबल मोबाइल का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें यह फोन नजर आ रहा है।
Xiaomi का दूसरा टीजर
खबरों के अनुसार यह Xiaomi का दूसरा टीजर है लेकिन कंपनी ने अब तक इस फोल्डेबल फोन का नाम जारी नहीं किया है। नए वीडियो टीजर में देखा जा सकता है कि शाओमी का ये स्मार्टफोन दो बार फोल्ड होता है और दोनों ओर से फोल्ड होने के बाद ये फोन का सेंटर एरिया स्मार्टफोन की तरह काम करता है।। इसके साथ ही ये स्मार्टफोन स्वाइप-टू-गो-बैक जेस्चर के साथ आता है। शाओमी का फोल्डेबल स्मार्टफोन दोनों ओर से फोल्ड किया जा सकता है।
वैसे यह भी बता दें कि इस फोन को लेकर और ज्यादा जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोल्डेबल फोन 70 हजार रुपए के लगभग की कीमत में लॉन्च हो सकता है।
Bail के लिए नीरव ने फिर दी अर्जी
स्वीप प्लान के तहत रैली का आयोजन