Breaking News

तमिलनाडु-पुडुचेरी के हिस्सों में ‘फेंगल’ने दी दस्तक, चेन्नई हवाई अड्डा शाम सात बजे तक बंद

चेन्नई:  चक्रवात फेंगल ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों ने दस्तक दे दी है। फेंगल के कारण कई इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उधर, चेन्नई हवाई अड्डे पर भी तूफान का असर पड़ा है, जहां उड़ाने प्रभावित हुई हैं। हवाई अड्डे को सात बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

तूफान के कारण एक व्यक्ति की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। प्रशासन ने राहत और बचाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन ने नियंत्रण कम में पहुंच हालात की निगरानी शुरू कर दी है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बदल (एनडीआरएफ) की टीमें भी प्रभावित क्षेत्रों में तैनात की गई हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपा जा सके और लगोों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

About News Desk (P)

Check Also

रेल सुधार पर भी गहरी नजर रखते थे मनमोहन सिंह; बुलेट ट्रेन और कवच को लेकर ये दिया था आइडिया

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया। वे 92 ...