Breaking News

LU: बॉक्स ऑफ़ हैप्पीनेस में विद्यार्थी शिक्षक सभी कर सकेंगे समुदाय के लिए दान

लखनऊ। आज लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) के समाज कार्य विभाग ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ तथा अभ्युदय गुल्लक पाठशाला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में बॉक्स आफ हैप्पीनेस सप्ताह के रूप में एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। सप्ताह की शुरुआत लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय द्वारा समुदाय के बच्चों में गर्म कपड़े वितरित करके की गई।

LU: बॉक्स ऑफ़ हैप्पीनेस में विद्यार्थी शिक्षक सभी कर सकेंगे समुदाय के लिए दान

प्रोफेसर राय ने अभ्युदय गुल्लक पाठशाला की संस्थापक सलोनी को विश्वविद्यालय व समाज कार्य विभाग की तरफ से हैप्पीनेस बॉक्स देते हुए उन्हें समुदाय के बीच बच्चों में वितरित करने की अपील की। प्रोफेसर राय ने इस सप्ताह की बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से यह अपील है कि वह समुदाय के लोगों में सहयोग हेतु अपने स्वेच्छा अनुरूप गर्म कपड़े कॉपी किताब व पाठ्य सामग्री सेनेटरी पैड इत्यादि विश्वविद्यालय में स्थापित हैप्पीनेस बॉक्स में रख सकते हैं। लोगों के योगदान से इस मुहिम को सफल बनाया जाएगा।

Please watch this video also

उक्त सप्ताह के विषय मे प्रो राकेश द्विवेदी विभागाध्यक्ष समाज कार्य विभाग ने बताया कि 2 दिसंबर से 9 दिसंबर तक लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य एवं द्वितीय परिसर में चिन्हित पांच-पांच स्थानों पर हैप्पीनेस बॉक्स रखे जाएंगे। इस सप्ताह को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य अपने संस्थागत सामुदायिक उत्तरदायित्व के निर्वहन हेतु जाड़े के मौसम में समुदाय में रहने वाले बच्चों को सर्दियों से बचाना है।

LU: बॉक्स ऑफ़ हैप्पीनेस में विद्यार्थी शिक्षक सभी कर सकेंगे समुदाय के लिए दान

कोई भी व्यक्ति अपने 5 वर्ष से 60 वर्ष तक के लोगों के उपयोग में आने वाले कपड़े पाठ्य सामग्री सेनेटरी पैड इत्यादि बॉक्स ऑफ़ हैप्पीनेस में रख सकता है। आपने दान कर्ताओं से विशेष अपील की कि दान किए जाने वाले वस्त्र स्वच्छ एवं पहनने योग्य होने चाहिए। सप्ताह के अंत में सभी एकत्रित सामग्रियां समुदाय के सदस्यों में वितरित कर दी जाएगी।

इन पांच जगह पर रखे जाएंगे “हैप्पीनेस बॉक्स”

मुख्य परिसर: गेट संख्या 1, 2, 3, 7 एवं टैगोर लान
द्वितीय परिसर: फैकल्टी ऑफ़ लॉ, फार्मेसी, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग एवं कुलानुशासक कार्यालय

About Samar Saleel

Check Also

सर्दियों में गाजर का जूस पीने से मिलते हैं अद्भुत फायदे, त्वचा होती है स्वस्थ

विंटर सीजन में हम जितनी भी हेल्दी चीदें खाएंगे उतना ही आपकी सेहत मस्त रहेगी। ...