भारतीय वनडे और टी20 क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को स्पेनिश लीग ‘ला लिगा’ ने भारत में अपना पहला ब्रांड एंबेसडर बनाया है. गुरूवार को इस बारे में जानकारी देते हुए ला लीगा इंडिया ने बताया कि रोहित शर्मा पहले गैर-फुटबॉलर ब्रांड एंबेसडर हैं. रोहित शर्मा अब भारत में इस लीग का चेहरा होंगे.
दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब में शुमार स्पेन के ला लीगा ने पहली बार वैश्विक स्तर किसी ऐसे व्यक्ति को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया हैं जो फुटबाल के क्षेत्र ने नहीं आता है. साल 2017 में ला लीगा ने भारत का रूख किया था.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने ला लीगा के ब्रांड एंबेसडर बनने पर खुशी जताते हुए कहा,’मैं इस दिग्गज क्लब से जुड़कर काफी खुश हूं. यह अच्छा है कि भारतीय फुटबाल से जमीनी स्तर पर यह क्लब जुड़ रहा है.’ वहीं जब उनसे पूछा गया कि उनका पसंदीदा फुटबालर और क्लब कौन है तो उन्होंने जवाब देते हुए बताया कि जिनेदीन जिदान उनके पसंदीदा फुटबाल है. उन्होंने कहा,’इसलिये नहीं कि मैं ला लिगा से जुड़ा हूं. मुझे जिनेदीन जिदान का खेल बहुत पसंद है. उन्हें देखकर ही मैं फुटबाल का शौकीन बना. स्पेन के कौशल का मैं मुरीद हूं.’
ला लिगा इंडिया के प्रबंध निदेशक जोस एंटोनियो काचाजा ने रोहित शर्मा को ब्रांड एंबेसडर बनने पर कहा,’भारत में नंबर-1 बनने के लिए फैन बेस बढ़ाने पर हमारी नजरें हैं. भारत वैश्विक दृष्टिकोण से ला लिगा के लिए महत्वपूर्ण बाजार है. हम 2017 में ही भारत आ गए थे, ताकि यहां के माहौल को समझ सकें. यह स्पष्ट है कि भारत में फुटबॉल के प्रति बड़ी दीवानगी है. रोहित शर्मा इसका आदर्श उदाहरण हैं. वह क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी होने के वावजूद फुटबॉल के लिए उत्साह दिखाते हैं और ला लिगा के प्रशंसक हैं.’