• पूर्व पुलिस अधिकारी व अन्तर्राष्ट्रीय शायर मोहम्मद अली साहिल के तीसरे ग़ज़ल संग्रह – “तलाश साहिल की” का विमोचन
• ग़ज़ल नाईट से बंधा शमा,कई बड़ी हस्तियां रहीं मौजूद
लखनऊ। आज 2 दिसम्बर की शाम पूर्व पुलिस अधिकारी व अन्तर्राष्ट्रीय शायर मोहम्मद अली साहिल के तीसरे गजल संग्रह “तलाश साहिल की” का विमोचन कार्यक्रम संगीत नाटक अकादमी, गोमतीनगर, लखनऊ में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। मालूम हो कि यह साहिल का तीसरा गजल संग्रह है व इसको हिन्दुस्तान के ख्याति प्राप्त वाणी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है।
इससे पूर्व इनके 02 गजल संग्रह पहला कदम’ व ‘किरदार प्रकाशित हो चुके हैं. जिनका भव्य लॉच वर्ष 2012 में भारतेन्दु नाटय अकादमी व 2015 में संगीत नाटक अकादमी में हो चुका है। साहिल की 06 गज़लों का वीडियो गज़ल एल्बम “तेरी सूरत” वर्ष 2018 में मशहूर म्यूज़िक कम्पनी टी सीरीज द्वारा जारी किया जिसको यू-ट्यूब चैनल पर अभी तक लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फेन फॉलोइंग है।
मोहम्मद अली साहिल ने वर्ष 1990 से पुलिस की सेवा प्रारम्भ की और विगत 31 अगस्त, 2024 को वीमेन पॉवर लाइन 1090 से निरीक्षक गोपनीय के पद से बेदाग छवि के साथ सेवानिवृत्त हुए हैं, इसका ज्वलन्त उदाहरण यह है कि इनको इसी वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर सराहनीय सेवाओं के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्रदान किया गया है। यह भारतीय फिल्म राईटर्स एसोसियेशन व आई०पी०आर०एस० के सदस्य भी हैं।
हिन्दुस्तान की कई पत्र- पत्रिकाओं व मीडिया में इनके साक्षात्कार व शायरी को जगह मिली है तथा आकाशवाणी व दूरदर्शन पर इनकी शायरी का प्रसारण हुआ है। यह हिन्दुस्तान के बाहर दोहा (कतर) व जेददा (सउदी अरब) में भी अपनी शायरी व इन्केसारी से लोगों का दिल जीत चुके हैं।
गजल संग्रह पुस्तक के विमोचन के साथ ही इस अवसर पर गज़ल संध्या का कार्यकम भी हुआ, जिसमें मशहूर गजल सिंगर कमाल खान, प्रदीप अली, मिथिलेश लखनवी व आकांक्षा ने साहिल की गजलों को सुरबद्ध किया, जिसकी उपस्थित लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी व आनन्द लिया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डा हरि ओम(आईएएस), पूर्व आईएएस डा अनीस अंसारी, पूर्व पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, पूर्व आईजी आरके चतुर्वेदी, अन्तर्राष्ट्रीय शायर इंजी. यासिफ फारूकी, समीर शेख, मनीष शुक्ला, बिलाल सहारनपुरी, अजीज खान, संजय गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर काजी व चेयरमैन, इस्लामिक सेण्टर आफ इण्डिया मौलाना खालिद रशीद ने की।
इस कार्यक्रम में कई आईएएस, आईपीएस, फिल्म डायरेक्टर नौशाद सिददीकी, मारूफ खान, नवेद खान, अजीज सिद्दीकी, अब्दुल वहीद, एड. मोहम्मद आरिफ, सुशील दुबे,एड०अनल्प कुमार, डा एसके माथुर, डा एएम सिददीकी, देव शर्मा, फारूख चौधरी, शाहिद सिददीकी, मंजू श्रीवास्तव, जुबैर अहमद, मुर्तुजा अली, कुदरत उल्ला खान, परवेज अख्तर आदि के साथ ही कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय शायर तथा नगर के अनेक विशिष्ट महानुभाव आदि उपस्थित रहे।
प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के कई सम्पादक व ब्यूरो चीफ तथा संवाददाता भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम का आयोजन फ्रेण्डस संस्था के अध्यक्ष वामिक खान द्वारा किया गया।