Breaking News

पत्रकारिता के छात्रों के साथ अयोध्या फिल्म फेस्टिवल को लेकर किया संवाद

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों की बारीकियों को जानेंगे छात्र

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में 18 वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल को लेकर आवाम के सिनेमा के संयोजक व अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक डाॅ शाह आलम राना ने छात्रों से संवाद किया।

उन्होंने बताया कि 7 से 9 दिसम्बर तक गुरूनानक गल्र्स इंटर कालेज, ऊसरू में अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का शुभारम्भ किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय फेस्टिवल में 34 देशों से 360 से अधिक फिल्में आई है। निर्णायक मंडल द्वारा चयनित फिल्मे इस फेस्टिवल में दिखाई जायेगी। उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल में देश विदेश की फिल्मों को निःशुल्क दिखाया जायेगा। इसमें लघु फिल्में, डाक्यूमेंट्री व वेब सीरीज होगी। जिसमें निर्माताओं को इस मंच के माध्यम से फिल्म दिखाने का मौका मिलेगा।

इसके अतिरिक्त दर्शकों से चर्चा व संवाद सत्र का आयोजन किया जायेगा। इस फिल्म फेस्टिवल के बहाने दुनियां भर की फिल्मों से लोग परिचित हो सकेंगे। एमसीजे समन्वयक डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि इस तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल से छात्रों को फिल्म की बारीकियों को जानने का मौका मिलेगा। इस क्षेत्र में निर्माता-निर्देशक के रूप में कॅरियर संवार सकते है। कार्यक्रम में डाॅ अनिल कुमार विश्वा, सुधीर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

अवध विवि के खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया इंटर यूनीवर्सिटी तैराकी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया

About reporter

Check Also

Navyug Kanya Mahavidyalaya: बीएड विभाग में विदाई समारोह संपन्न

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय (Navyug Kanya Mahavidyalaya) राजेंद्र नगर के बीएड विभाग (BEd Department) के ...