मुंबई। LIVA मिस दिवा 2024 ने खास तौर पर युवतियों के लिए भारत की सबसे बड़ी फैशन टैलेंट हंट प्रतियोगिता की घोषणा की है। यह अपनी तरह का ऐसा पहला आयोजन है जो इसके पहले भारत में देखने को नहीं मिला होगा। यह कॉन्टेस्ट फैशन इंडस्ट्री में युवतियों की प्रतिभा को सम्मानित करने और उसे मंच देकर आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित मंच के सहारे प्रतिभाशाली युवतियां अपनी स्किल, क्रिएटिविटी और जुनून को सभी के सामने पेश कर सकती हैं।
फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ से राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव का होगा डेब्यू
LIVA मिस दिवा 2024 उन युवतियों को मंच देगा जो आगे बढ़ने के लिए इच्छुक हैं और तीन अहम कैटगरी में खुद को साबित करने के लिए तैयार हैं। ये तीन कैटगरी हैं: टॉप मॉडल (LIVA मिस दिवा सुपरानेशनल 2024), फैशन डिज़ाइनर (LIVA मिस दिवा फैशन डिज़ाइनर 2024) और फैशन कॉन्टेन्ट क्रिएटर (LIVA मिस दिवा कॉन्टेन्ट क्रिएटर 2024)। हर कैटगरी में भाग लेने वाली युवतियों को इंडस्ट्री के दिग्गज मेंटर करेंगे और इससे यह पक्का होगा कि सभी प्रतिभागियों को पूरा गाइडेंस और सपोर्ट मिले।
LIVA मिस दिवा 2024 सिर्फ़ एक कॉन्टेस्ट नहीं है, बल्कि यह फैशन और ब्यूटी इंडस्ट्री के क्षेत्र में महिलाओं को मजबूती देने का एक अभियान है। यह उन युवतियों के लिए एक बेहतरीन मंच है जिनके पास टैलेंट, इच्छाशक्ति और गजब का आत्मविश्वास है। LIVA मिस दिवा सभी को साथ लेकर चलने वाला और सभी को आगे बढ़ने का वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि क्रिएटिविटी, विविधता और उत्कृष्टता को बढ़ावा मिल सके।
इसके लिए भारतीय महिलाओं को ऐसा मंच उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके जरिए वे फैशन और दुनिया के विभिन्न पहलुओं से और भी बेहतर तरीके से रूबरू हो सकें। इसके अलावा, इस आयोजन की सबसे बड़ी खूबी यह भी है कि इसमें सभी प्रतिभागियों को इंडस्ट्री के दिग्गजों से मेंटरशिप मिलेगी, सभी प्रतिभागियों को बेहतरीन अनुभव और जानकारी हासिल होगी, और इस तरह अपनी फील्ड में लीडर की तरह उभरने की उनकी यात्रा शुरू होगी। इस शानदार पहल के जरिए हम भारत की प्रतिभाशाली युवतियों को मंच देकर और उन्हें चर्चा में लाकर भारत में फैशन इंडस्ट्री को नए सिरे से परिभाषित भी करना चाहते हैं।
हम देना चाहते हैं फैशन के क्षेत्र में भारतीय प्रतिभा को आंकने के पैमाने की नई परिभाषा
LIVA मिस दिवा 2024 का विजन है कि टैलेंट को खोजने, उसे तराशने और प्रमोट करने वाले प्लैटफ़ॉर्म के तौर पर हम ऐसा भरोसेमंद नाम बनें जो युवतियों को खुद को पहचानने और एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री में आगे बढ़ने का सपना सच करने के लिए तैयार कर सके। हमारा लक्ष्य है कि हम ऐसी ऐसा बहुआयामी टैलेंट हंट प्रतियोगिता बनाएं जो शो बिजनेस के लिए लॉन्चपैड की तरह काम करे, पूरे देश में अपने सेंटर के जरिए हम उभरती हुई प्रतिभाओं को ढूंढकर उन्हें आगे बढ़ने के मौके दे सकें और उन्हें करियर में आगे बढ़ने और खुद की तरक्की के लिए अवसर उपलब्ध करा सकें।
LIVA मिस दिवा 2024 भारत का सबसे बड़ा फैशन टैलेंट हंट है जो अपनी तीनों कैटगरी के लिए खास मेंटर जोड़कर हमेशा की तरह ही बेंचमार्क को ऊपर ले जाने की कोशिश कर रहा है। इस बार के मेंटर हैं : LIVA मिस दिवा सुपरानेशनल के लिए- रितिका खटनानी (मिस सुपरानेशनल एशिया 2022), LIVA मिस दिवा कॉन्टेन्ट क्रिएटर के लिए- भावना सिंह, LIVA मिस दिवा फैशन डिज़ाइनर के लिए- सोनाक्षी राज। मेंटरशिप के लिए की गई यह साझेदारी इस बात को सुनिश्चित करती है कि प्रतिभागी सिर्फ़ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन ही ना करें, बल्कि उन्हें इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स से गाइडेंस भी मिले ताकि वे अपनी-अपनी फील्ड में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
सोनाक्षी राज-मेंटर (LIVA मिस दिवा फैशन डिज़ाइनर 2024)
LIVA मिस दिवा फैशन डिज़ाइनर 2024 की मेंटर सोनाक्षी राज कहती हैं, “एक डिज़ाइनर के तौर पर, मैं मानती हूं कि फैशन की परिभाषा सिर्फ़ कपड़ों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उनके जरिए पूरी कहानी बयान होनी चाहिए। फैशन डिजाइनिंग कहानी कहने की कला है, किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व को पहचानने की कला है और ऐसा करते हुए आत्मविश्वास भी झलकना चाहिए। LIVA मिस दिवा फैशन डिज़ाइनर 2024 के लिए मेंटर के तौर पर मैं चीजों को देखने के नए नजरिए पर जोर दूंगी जिसमें क्रिएटिविटी हो, बारीकियों पर ध्यान दिया गया हो और इस बात को समझने पर मेरा पूरा जोर होगा कि हर डिज़ाइनर को किस तरह उसके विजन को बयान करना सिखा सकूं। मैं इनोवेशन की नजर से प्रतिभा को खोजूंगी, मैं चाहूंगी कि वह सीमाओं से बाहर जाकर कुछ करने का साहस दिखाए और कुछ ऐसा पेश करे जो दूसरों से अलग हो।”
भावना सिंह-मेंटर (LIVA मिस दिवा कॉन्टेन्ट क्रिएटर 2024)
सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहने वाली और फैशन डिज़ाइनर भावना सिंह कहती हैं, “एक स्टाइलिस्ट, डिज़ाइनर और ट्रांसफॉर्मेशन कोच होने के नाते मैं मानती हूं कि असल सौन्दर्य और असर तब आता है जब आप खुद को स्वीकार करते हैं। LIVA मिस दिवा कॉन्टेन्ट क्रिएटर 2024 के मेंटर के तौर पर मेरी भूमिका यही होगी कि मैं सभी प्रतिभागियों को यह मौका दूं कि वे खुद को बेहतर तरीके से अभिव्यक्त कर सकें। आज के समय में दिखावा और अपेक्षाएं बहुत ज़्यादा हैं और ऐसे में आप जो हो अगर वैसे ही लोगों के सामने पेश होते हो तो उसका असर ही कुछ और होता है। जब आप जो होते हो उसी तरह पेश भी आते हो तो आप न सिर्फ़ अलग दिखते हो बल्कि आपका प्रभाव भी लंबे समय तक रहता है।
रितिका खटनानी, मिस सुपरानेशनल एशिया 2022, मेंबर-LIVA मिस सुपरानेशनल 2024
मिस सुपरानेशनल एशिया 2022 और LIVA मिस सुपरानेशनल 2024 की मेंबर रितिका खटनानी कहती हैं, “LIVA मिस सुपरानेशनल 2024 के फाइनलिस्ट को मेंटर करने के लिए मिलने वाली इस भूमिका के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं अपने अनुभव से यह सिखाऊंगी कि आत्मविश्वास के साथ और बेहतर तरीके से कैसे कदम आगे बढ़ाने हैं। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं उन्हें आगे बढ़ने में मदद कर सकूं, ताकि न सिर्फ़ वे बेहतर बनें बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन कर सकें। मैं उन युवतियों से मिलने और उन्हें उनके सफर पर आगे जाता हुआ देखने के लिए बहुत ज़्यादा उत्सुक हूं।”
कॉन्टेस्ट कैटगरी
टॉप मॉडल (LIVA मिस दिवा सुपरानेशनल 2024): वह चेहरा खोजना जो मिस सुपरानेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व कर सके। ऐसा चेहरा जो सौम्य हो, आत्मविश्वास से भरा हो और जिसका व्यक्तित्व आकर्षक हो।
जरूरी योग्यता:
यह कैटगरी उन सभी प्रतिभागियों के लिए है जो मिस सुपरानेशनल जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं।
i. उम्र: 18-32
ii. हाइट: 5’3” या उससे ज़्यादा
iii. वैवाहिक स्थिति: सिंगल, अविवाहित या कानूनी रूप से डाइवोर्स प्राप्त
iv. जेंडर : सभी महिलाओं के लिए, ट्रांसवुमन भी भाग ले सकती हैं
v. राष्ट्रीयता: कोई भी भारतीय युवती जिसके पास भारतीय पासपोर्ट हो, एनआरआई और ओसीआई कार्ड धारक भी इसमें भाग ले सकती हैं
सम्मान: विजेता को LIVA मिस दिवा सुपरानेशनल 2024 का क्राउन मिलेगा और टाइम्स टैलेंट कान्ट्रैक्ट साइन करने का मौका भी। इस कान्ट्रैक्ट के तहत उसे Grazia India मैगजीन के डिजिटल कवर पर छाने का मौका मिलेगा, कैश प्राइज़ मिलेगा और मिस सुपरानेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
फैशन डिज़ाइनर (LIVA मिस दिवा फैशन डिज़ाइनर 2024): ऐसी उभरती हुई डिज़ाइनर की तलाश करना और उसे आगे बढ़ने का मौका देना जो अपने इनोवेटिव और सस्टेनेबल आइडियाज़ पर काम कर रही हो।
जरूरी योग्यता
i. उम्र: 18 वर्ष या उससे ऊपर हो
ii. जेंडर: सभी महिलाओं के लिए, ट्रांसवुमन भी भाग ले सकती हैं
iii. राष्ट्रीयता: कोई भी भारतीय युवती जिसके पास भारतीय पासपोर्ट हो, एनआरआई और ओसीआई कार्ड धारक भी इसमें भाग ले सकती हैं
सम्मान: विजेता को LIVA मिस दिवा फैशन डिज़ाइनर कैटगरी की मेंटर की तरफ़ से अपरेंटिसशिप मिलेगी। इसमें LIVA मिस दिवा सुपरानेशनल 2024 की विजेता के लिए डिज़ाइन करने की जिम्मेदारी मिलेगी। Grazia India मैगजीन के डिजिटल कवर पर छाने का मौका मिलेगा और कैश प्राइज़ भी मिलेगा।
फैशन कॉन्टेन्ट क्रिएटर (LIVA मिस दिवा कॉन्टेन्ट क्रिएटर 2024): ऐसी कॉन्टेन्ट क्रिएटर प्रतिभा को खोजना जो ऑडियंस को ब्यूटी और फैशन के लिए प्रेरित कर सके, उन्हें जोड़ सके और उन्हें नई चीजों की जानकारी भी दे सके
जरूरी योग्यता: उन महिलाओं के लिए मौका जो इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे डिजिटल प्लैटफ़ॉर्म पर फैशन और ब्यूटी से जुड़ा कॉन्टेन्ट बनाने का जुनून रखती हैं।
i. उम्र: 18 वर्ष या उससे ऊपर हो
ii. जेंडर: सभी महिलाओं के लिए, ट्रांसवुमन भी भाग ले सकती हैं
iii. राष्ट्रीयता: कोई भी भारतीय युवती जिसके पास भारतीय पासपोर्ट हो, एनआरआई और ओसीआई कार्ड धारक भी इसमें भाग ले सकती हैं
सम्मान: विजेता को मिस दिवा की सोशल मीडिया प्रतिनिधि बनने का मौका मिलेगा। LIVA के लिए मिलकर कॉन्टेन्ट बनाने का मौका मिलेगा, टाइम्स टैलेंट कान्ट्रैक्ट मिलेगा जिसके तहत Grazia India मैगजीन के डिजिटल कवर पर छाने का मौका मिलेगा और कैश प्राइज़ भी मिलेगा।
रजिस्टर करने के लिए लिंक: https://www.femina.in/beauty-pageants/miss-diva-2024 LIVA मिस दिवा 2024 के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए
www.missdiva.com पर लॉगिन करें।