Breaking News

अटल भूजल योजना के तहत दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कल से

• भूजल स्तार बढाने, जल संरक्षण, जल संचयन और भूगर्भ जल के स्थायित्व के लिये एक प्रयास
• जल शक्ति मंञालय और भूगर्भ जल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बक्शी का तालाब में होगा आयोजन
• जल संरक्षण के लिये काम कर रही हस्तियां अपने अनुभवों को करेंगी प्रतिभागियों से साझा

लखनऊ। जल शक्ति मंत्रालय और भूगर्भ जल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अटल भूजल योजना (Atal Bhujal Yojna) के तहत दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण का आयोजन 14 व 15 मार्च को दीन दयाल उपाध्या य राज्य ग्राम्य विकास संस्थान बक्शी का तालाब लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में सात राज्यों की प्रबंधन इकईयों से विषय विशेषज्ञ भाग लेंगे।

अटल भूजल योजना

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदेश्य भूजल स्तर को बढाने, जल संरक्षण, जल संचयन और भूगर्भ जल को स्थायित्व प्रदान करने के लिये किये जा रहे प्रयासों को साझा करना है। कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ताओं में पदमश्री उमाशंकर पाण्डेय, आईएएस डॉ हीरालाल, जल वैज्ञानिक उपेन्द्र श्रीवास्तव, अपना तालाब अभियान के संयोजक पुष्पेन्द्र सिंह, निधि ञिपाठी, फारुख रहमान खान, मौलिका अग्रवाल अपने अनुभवों से प्रतिभागियों को अवगत कराएंगे।

महिला दिवस के अवसर पर दो नारियों ने मनवाया अपना लोहा

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के विशेष सचिव राजेश कुमार पाण्डेय समेत भूगर्भ जल विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय के NCC के कैडेट्स ने 104वीं स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया

  लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के एनसीसी के कैडेट्स ने 104वीं स्थापना दिवस के अवसर पर ...