Breaking News

ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर पलटी बस, कई यात्री घायल, हिमाचल से गोरखपुर जा रही थी बस

अमेठी। हिमाचल प्रदेश से सवारी लेकर गोरखपुर जा रही प्राइवेट बस बुधवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कार को ओवर टेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार महिला सहित चार यात्री घायल हो गए। अन्य यात्रियों को मामूली चोटे होने पर मौके पर ही प्राथमिक उपचार करवा दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर रवाना किया। घायल चारों यात्रियों में दो की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। घायल गोरखपुर जिले के अलग-अलग स्थानों के रहने वाले हैं।

पाकिस्तान सरकार ने 84 भारतीय तीर्थयात्रियों को दिया वीजा, श्री कटासराज मंदिर के दर्शन कर सकेंगे

ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर पलटी बस, कई यात्री घायल, हिमाचल से गोरखपुर जा रही थी बस

बाजारशुकुल थानाक्षेत्र और सुलतानपुर जिले के हलियापुर थानाक्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की किलोमीटर संख्या 76.9 पर बुधवार को हिमाचल प्रदेश से लखनऊ होते हुए गोरखपुर निजी बस कार को ओवरटेक करने के चक्कर मे नियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस पर सवार यात्री घायल हो गए। चीख-पुकार पर एकत्र स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी यूपीडा पेट्रोलिंग टीम संग पुलिस व एंबुलेस कर्मियों को दिया। इसके बाद बस से यात्रियों को बहार निकालना शुरू किया।

हादसे में गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बनकटी गांव निवासी हरिलाल (45), बांसगांव थानाक्षेत्र के हरिहरपुर टोला गांव निवासी निशा (28), रामकुमार (49) और हरिपुर थानाक्षेत्र के तामा गांव निवासी राजकुमार (25) को अधिक जख्मी होने पर सीएचसी पहुंचाया गया, जबकि सवार अन्य 14 यात्रियों को मामूली चोटें होने से मौके पर ही एंबुलेस कर्मियों ने प्राथमिक उपचार किया।

About News Desk (P)

Check Also

अवध विवि की कुलपति के निर्देश पर एनआईआरएफ की समीक्षा बैठक

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के निर्देश पर कौटिल्य ...