Breaking News

बिजली की चिंगारी से लगी गेहूं की फसल में आग, 6 बीघा फसल जलकर हुई राख

बिधूना/औरैया। बिजली के तारो में स्पार्किंग से लखनपुर गांव के किसानों की लगभग 6 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई है । ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने के बाद दमकल विभाग की गाड़ी पहुंच सकी थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बिजली के तारों में हुई स्पार्किंग से लखनपुर कंचौसी निवासी किसान रूप नारायण दुबे के खेत में पकी खड़ी लगभग 4 बीघे गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। वही समीप के जय राम के खेत में खड़ी उसकी गेहूं की लगभग 2 बीघे फसल समेत लगभग 6 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसानों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन दमकल गाड़ी के पहुंचने के पहले ग्रामीणों ने साथ मिलकर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

ग्रामीणों में पावर हाउस लखनपुर फीडर के बिजली विभाग के अवर अभियंता सुभाष चंद्र यादव व कर्मचारियों के खिलाफ जमकर रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि लाइनमैन लाइन को सही नहीं करते हैं केवल धन उगाही पर व्यस्त रहते है जिसका पैसा मिल गया उसी का ही काम कर दिया शेष किसी का काम नहीं करते हैं इन कर्मचारियों की लापरवाही से सैकड़ों किसानों का हजारों बीघा गेहूं जलकर नष्ट हो जाता है विगत दिवस दिबियापुर थाना के क्षेत्र में हरचंदपुर में 12 बीघा भटपुरा गांव में 8 बीघा और लखनपुर में 6 बीघा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण किसान अपनी फसल को गवां चुके हैं बिजली विभाग के कर्मचारी बड़ी सफाई से अपना पक्ष रखते हैं सरकार को ऐसे लापरवाह लाइनमैन को संविदा पर भी नहीं रखना चाहिए जो सही ढंग से काम नहीं करते हैं और किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो जाती है कितनी मेहनत से किसान फसल पक कर तैयार हो पाती हैं देखते ही देखते 10 मिनट में उसकी पूरी साल का अरमान ध्वस्त हो जाता हैं।

रिपोर्ट- हरगोविंद सिंह सेंगर

About Aditya Jaiswal

Check Also

भीख मांगने वालों ने कुचला महिला का सिर, स्टेशन की पार्किंग में फेंका; मामूली विवाद पर वारदात को दिया अंजाम

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन की धौली प्याऊ पार्किंग ...