Breaking News

अयोध्या में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने निकाला बाबा साहब सम्मान मार्च

अयोध्या। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेसियों ने मार्च निकाला। मार्च को नेतृत्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया। पुलिस द्वारा रीडगंज चौराहे पर रोके जाने पर सिटी मजिस्ट्रेट को कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। मार्च निकालने से पूर्व कांग्रेसियों ने बाल्दा साहबगंज स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद जलूस के रूप में गांधी पार्क के लिए निकले। रीडगंज तिराहे पर पुलिस द्वारा रोके जाने पर जमकर नारेबाजी की।

जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा जिस तरह संसद भवन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अनादर करने के लिए अमित शाह ने संसद को एक मंच के रूप में इस्तेमाल किया यह बहुत ही निंदनीय है। संविधान अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा के दौरान विपक्ष पर हमला करने के उत्साह में गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर पर अपमानजनक और निंदनीय टिप्पणियां की।

महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा डॉ भीमराव बाबासाहेब अम्बेडकर जी जैसे दिग्गज नेता पर हमला करने वाली ये टिप्पणियां हमारे देश की समन्वयवादी नींव को नुकसान पहुंचाने के अलावा और कुछ नहीं हैं। पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा भाजपा इतनी बेशर्मी पर उतर आई है कि वह बाबा साहब के प्रति की गई टिप्पणी के लिए अमित शाह को बर्खास्त करने की जगह उनका बचाव करने में लगी हुई है।

अयोध्या में दिव्य कला समागम में आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं व दिव्य कवि सम्मेलन

इस दौरान एआईसीसी सदस्य अशोक सिंह, पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, प्रवक्ता सुनीलल कृष्ण गौतम, बृजेश रावत, शैलेंद्र मणि पांडे, रामदास वर्मा, राम अवध पासी, बसंत मिश्रा, जिओ हैदर ,चंचल सोनकर, प्रेम पांडे, रुद्र प्रताप सिंह रिशु, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी, रामसागर रावत, उमेश उपाध्याय, सालिक राम प्रजापति आदि सम्मिलित रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About reporter

Check Also

महाकुंभ की सुरक्षा में संगम के भीतर मौजूद रहेगा अंडर वॉटर ड्रोन

महाकुंभ का आगज होने में अब कुछ दिनों का समय बचा है। योगी सरकार श्रद्धालुओं ...