उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक पत्नी ने ही अपने पति पर ही लव जेहाद का आरोप लगा दिया है। पत्नी का आरोप है कि उसका शौहर दिल्ली में काम करता है और वहां वह फर्जी तरीके से अपना हिन्दू नाम रखकर हिन्दू लड़की को फंसाकर अपने पास रखे है।जिस लड़की के साथ उसका पति रह रहा है उससे यह सच्चाई छिपाई है। युवक की पत्नी ने पुलिस से शिकायत पत्र देते हुए बांदा की शहर कोतवाली में प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
महाकुंभ की सुरक्षा में संगम के भीतर मौजूद रहेगा अंडर वॉटर ड्रोन
पता चला हैं कि जिला बांदा के शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दननाका ढाल के पास रहनेवाली सना परवीन का निकाह 27 अक्तूबर 2022 को जनपद महोबा में चरखारी थानाक्षेत्र के तिलवापुरवा निवासी सलमान खान के साथ हुआ था। सना के मुताबिक, निकाह के बाद ससुरालियों ने उसे अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करना और भूखा रखना शुरू कर दिया।
इसकी जानकारी उसके पिता को हुई तो उन्होंने नाते-रिश्तेदारों के साथ पंचायत की। बहनोई हजरत ने धमकाते हुए सभी को भगा दिया। महिला ने का आरोप है कि हजरत आपराधिक किस्म का है। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। महिला का आरोप है कि ससुरालियों ने गर्भावस्था के दौरान उसे घर से निकाला था।
सना परवीन फिलहाल मायके में रह रही है। यहां पर ही उसने बेटे को जन्म दिया, जोकि साल भर का हो गया है। पीड़िता ने शहर कोतवाली में दी तहरीर में साफ लिखा है कि शौहर दिल्ली में नाम बदलकर रहता है। वहां एक हिन्दू लड़की को साथ रखे है। शक है कि अपना नाम बदलकर हिन्दू लड़कियों को फंसाने का काम करता है।
सना परवीन के मुताबिक, निकाह से ठीक तीन माह बाद ससुरालीजनों ने उसके माता-पिता से बाइक की मांग की थी। हालत सही न होने पर भी पिता ने जमीन गिरवी रखकर मांग पूरी की थी। निकाह के बाद एक लाख और मायका से लाने का दबा बना रहे थे।