Breaking News

लखनऊ में क्रिसमस डे पर चर्च के सामने इस्कॉन का भजन-कीर्तन

लखनऊ में क्रिसमस के रंग में उस समय भंग पड़ गया जब कुछ हिन्दू युवक चर्च के बाहर भजन-कीर्तन करने लगे। यह नजारा लखनऊ की सबसे खास हजरतगंज के कैथेड्रल चर्च के पास देखने को मिला। इस दौरानचर्च के बगल में स्थित मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पर इस्कॉन मंदिर की ओर से कीर्तन और श्रीमद्भगवत गीता का वितरण किया गया। चर्च के पास गीता वितरण होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम ने बताया कि हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर 25 दिसंबर को गीता वितरण और संकीर्तन का आयोजन किया गया था।

बांदा की सना परवीन ने पति पर लगाया लव जेहाद का आरोप

लखनऊ में क्रिसमस डे पर चर्च के सामने इस्कॉन का भजन-कीर्तन

उधर, सुशांत गोल्फ सिटी स्थित श्री श्री राधारमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) लखनऊ की प्रभुपाद यूथ आर्मी की ओर से हजरतगंज में कीर्तन एवं श्रीमद्भागवत गीता वितरण का आयोजन की दिया गया। यूथ आर्मी के भक्तों ने हरिनाम संकीर्तन करते हुए पूरे हजरतगंज को भक्तिमय बना दिया।

अपरिमेय श्याम ने बताया कि इस्कॉन के गीता मैराथन के तहत प्रभुपाद यूथ आर्मी ने श्रीमद्भगवत गीता व मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम की लिखित पुस्तक भक्ति सनातन का आधार वितरित की गईं, जिससे श्रीमद्भगवत गीता को सरलता से समझ सकें। मेट्रो स्टेशन से सटे कैथेड्रल चर्च के बाहर सड़क पर गीता वितरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

खैर, इसके बाद भी शहर में क्रिसमस का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। सड़कों पर जश्न का माहौल दिखा। खासकर हजरतगंज पर क्रिसमस के रंग देखने को मिले।  क्रिसमस डे पर शहर के प्रमुख बाजार, रेस्टोरेंट, मॉल, सिनेमाहॉल के साथ ही पार्कों में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

मुख्य रूप से आकर्षण का केन्द्र कैथेड्रल चर्च रहा। खास रोशनी से सजे कैथेड्रल में चर्च में हजारों की संख्या में लोग पंहुचे। कैथेड्रल चर्च के अलावा पूरे हजरतगंज में क्रिसमस के प्रति उत्साह देखा गया। देर रात तक सड़कों पर लोग जमा रहे। वहीं पूरा बाजार सेंटा के परिधान, गुब्बारों और सितारों से भरा रहा।

           अजय कुमार

About Samar Saleel

Check Also

बॉलीवुड के मसीहा को मिला सीएम और उप मुख्यमंत्री पद का ऑफर, लेकिन इस बड़ी वजह से उन्होंने ठुकरा दिया

साल 2020 में पूरी दुनिया ने त्रासदी का सामना किया। कोविड लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों ...