Breaking News

रहना है बीमारियों से दूर तो साल 2025 से शुरू कर दें सिर्फ इन दो योगासनों का अभ्यास

योग स्वस्थ और निरोगी जीवन के लिए सबसे प्रभावी और प्राकृतिक उपाय है। रोजाना योगासनों का अभ्यास शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बना सकता है। हर दिन कुछ मिनट योगाभ्यास का असर आपको लंबे समय तक देखने को मिल सकता है। वैसे तो कई आसन हैं जो अलग-अलग स्वास्थ्य समस्याओं से राहत दिलाने और बीमारियों से बचाव में मदद करते हैं। हालांकि लोगों के पास वक्त की कमी होने के कारण वह योग पर अधिक समय नहीं दे पाते।

इस साल इन अभिनेत्रियों ने रचाई शादी, किसी ने पहनी साड़ी तो कोई लहंगे में बनीं दुल्हन

रहना है बीमारियों से दूर तो साल 2025 से शुरू कर दें सिर्फ इन दो योगासनों का अभ्यास

अगर आप रोजाना ज्यादा समय योग के लिए नहीं निकाल पाते हैं तो सिर्फ दो योगासन नियमित करने से भी बीमारियों से बचा जा सकता है। ये दोनों योगासनों का अभ्यास न केवल शरीर को मजबूत बनाता है, बल्कि आपको मानसिक रूप से भी सशक्त भी बनाता है। ये सरल लेकिन प्रभावशाली योगासन दिनचर्या में आसानी से शामिल किए जा सकते हैं और बीमारियों से दूर रख सकते हैं।

साल 2025 को रोगहीन बनाएं। खुद से संकल्प करें कि आने वाला साल आप खुद की और अपने परिवार की सेहत का ध्यान रखेंगे। इसके लिए साल 2025 से जीवनशैली में दो योगासनों का शामिल करें, जो आपको कई बीमारियों से बचाएंगे।

सूर्य नमस्कार

सूर्य नमस्कार 12 आसनों का सेट है। इससे पूरे शरीर की स्ट्रेचिंग होती है और मांसपेशियों को मजबूती मिलती है। इससे रक्त संचार बेहतर होता है जिससे इम्यूनिटी बढ़ती है। पाचन तंत्र मजबूत होता है और शरीर में ऊर्जा का संचार होता है। वजन नियंत्रण में मदद मिलती है और मानसिक शांति मिलती है।

सूर्य नमस्कार कैसे करें

सूर्य नमस्कार में शामिल 12 आसान को एक बार में न करें। बल्कि शुरुआत में 5-7 चक्र करें और धीरे धीरे इस 12 तक बढ़ाएं। सुबह के समय इसे खाली पेट करें।

भुजंगासन

भुजंगासन का अभ्यास रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाता है और पीठ दर्द में राहत देता है। इससे फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है, जिससे श्वसन तंत्र मजबूत होता है। भुजंगासन से पेट के अंगों की मालिश होती है और पाचन शक्ति बेहतर होती है। तनाव और थकान दूर होती है।

भुजंगासन कैसे करें

पेट के बल लेटकर दोनों हाथों को कंधों के नीचे रखें। अब सांस लेते हुए शरीर के ऊपरी भाग को उठाएं और गर्दन को ऊपर की ओर ले जाएं। इस मुद्रा में 20-30 सेकंड रुकें और फिर वापस आ जाएं।

About News Desk (P)

Check Also

महाकुंभ_2025: कौन सा अखाड़ा सबसे पहले डुबकी लगाएगा, स्नान के दौरान कौन करेगा सबसे पहले संगम में प्रवेश?

@शाश्वत तिवारी, महाकुंभ के दौरान सबसे पहले डुबकी नागा साधुओं के द्वारा लगाई जाती है। ...