लखनऊ विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम और राजभवन की क्रिकेट टीम के बीच एक सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दोनों दलों को एक शानदार सद्भावना मैच के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल कूद के माहौल से मन और शरीर दोनों जगह स्फूर्ति का संचार होता है। उन्होंने दोनों दलों के प्रदर्शन से खुश होकर विजयी दल के लिए एक लाख रुपए का और पराजित दल के लिए इक्यावन हज़ार की राशि के पुरस्कार की घोषणा की।
राजभवन टीम का बेहतर प्रदर्शन
टॉस जीतकर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। दोनों ही दल इस निर्णय से खुश नजर आ रहे थे। जल्द ही बहुत रोमांचक खेल शुरू हुआ। राजभवन की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए 12 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 72 रन एकत्रित किए। राजभवन की ओर से कप्तान अशोक देसाई ने सर्वाधिक 44 रन बनाए।
लखनऊ विश्वविद्यालय ने भी बढ़िया गेंदबाजी की और शानदार क्षेत्ररक्षण किया। विश्ववद्यालय टीम से विपुल मिश्रा ने 3 ओवर में मात्र 10 रन देकर 2 विकेट और राजीव ने 3 विकेट चटकाए। जवाबी पारी में लखनऊ विश्वविद्यालय को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लखनऊ विश्वविद्यालय ने 11.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर केवल 29 रन बनाये। राजभवन की ओर से प्रभाकर पांडेय ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए और 4 विकेट रन आउट हुए। लखनऊ विश्वविद्यालय की अपनी पारी में डॉ विद्यानंद त्रिपाठी ने सर्वाधिक 6 रन बनाए।