Breaking News

रजनीकांत ने की डी गुकेश से मुलाकात, शिवकार्तिकेयन शतरंज के चैंपियन को दिया ये खास तोहफा

गुकेश डी ने हाल ही में शतरंज में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। 11 साल बाद शतरंज चैंपियनशिप को भारत वापस लाने वाले इस किशोर को अब देशभर से सराहना मिल रही है।

‘कानून-व्यवस्था का जिम्मा IRB जवानों पर, विशेष प्रशिक्षण मिलेगा’; CM बीरेन सिंह ने दिए सख्ती के संकेत

रजनीकांत ने की डी गुकेश से मुलाकात, शिवकार्तिकेयन शतरंज के चैंपियन को दिया ये खास तोहफा

गुकेश ने रजनीकांत के साथ साझा की तस्वीरें

गुकेश और उनके माता-पिता ने हाल ही में चेन्नई में सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात। गुकेश ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह रजनीकांत के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, “सुपरस्टार रजनीकांत सर, आपकी शुभकामनाओं और समय देने के लिए धन्यवाद। आपके साथ बिताया वक्त और आपकी सलाह हमारे लिए बहुत कीमती है।”

शिवकार्तिकेयन ने दिया खास तोहफा

इसके बाद गुकेश ने ‘अमरण’ स्टार शिवकार्तिकेयन से भी मुलाकात की। अभिनेता ने उन्हें एक शानदार घड़ी तोहफे के रूप में दी। गुकेश ने अपनी पोस्ट में लिखा, “शिवकार्तिकेयन सर के साथ शानदार समय बिताया। इतने व्यस्त होने के बावजूद उन्होंने हमारे साथ समय बिताया।”

ये सितारे भी दे चुके हैं बधाई

गुकेश को उनकी जीत के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, मोहनलाल, महेश बाबू जैसे कई बड़े सितारों से शुभकामनाएं मिल चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दे चुके हैं। गुकेश ने 12 दिसंबर 2024 को सिंगापुर में एक रोमांचक फिनाले में चीन के डिंग लिरेन को हराकर सबसे कम उम्र के शतरंज विश्व चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है।

About News Desk (P)

Check Also

Impact of Sleep on Diabetes: ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने के लिए लंच के बाद सोने से बचें, जानें विशेषज्ञों की सलाह

डायबिटीज एक ऐसा गंभीर रोग है, जिसको सही लाइफस्टाइल से ही कंट्रोल किया जा सकता ...