Breaking News

रालोद ने मनाई बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव आम्बेडकर की जयंती

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय पर आज संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव आम्बेडकर की जयंती (Birth Anniversary) बड़े ही धूमधाम व हर्ष के साथ मनाई गई। इस अवसर पर रालोद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्र्यापण कर पुष्प अर्पित किए।

बाबा साहब समाज के सच्चे चिंतक

रालोद मुख्यालय पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि बाबा साहब 9 भाषाओं के जानकार थे और उन्हें देश विदेश के कई विश्वविद्यालयों से पीएचडी की कई मानद उपाधियां मिली थी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने समाज को नई दिशा देने का काम किया था,वह सच्चे चिंतक थे।

इस अवसर प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल, प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, प्रदेश मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल, छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सिंह चौहान, प्रदेश सचिव मनोज सिंह चौहान, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, बेला प्रताप राजवंशी, हरपाल यादव, विजय सब्बरवाल, रामदीन भारती आदि रालोद नेता उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...