Breaking News

बुमराह ने सिडनी टेस्ट में नया इतिहास रचा, वो किया जो पहले कभी नहीं हुआ, 53 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

IND vs AUS: भारत के पहली पारी के 185 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 3 जनवरी को 1 विकेट पर 9 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। भारत ने आखिरी सत्र में 78 रन के भीतर 6 विकेट गंवा दिए थे। ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिये स्कॉट बोलैंड ने चार, मिचेल स्टार्क ने तीन और पैट कमिंस ने दो विकेट झटके। आस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर 9 रन पर एक विकेट गंवा दिया था। जसप्रीत बुमराह ने दिन की आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को आउट किया। सैम कोंस्टास नाबाद लौटे।

 

बुमराह ने दिलाई दिन की पहली सफलता

दूसरे दिन के खेल का आगाज भारत के लिए शानदार रहा। पहले दिन की तरह जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन भी भारत को बड़ी सफलता दिलाई। दूसरे दिन का आगाज होने के 3 ओवर बाद ही जसप्रीत बुमराह ने मार्नश लाबुशेन को अपना शिकार बना लिया। बुमराह ने लाबुशेन को महज 2 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। बुमराह ने 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर लाबुशेन को चलता किया। बुमराह की ये गेंद गुड लेंथ गेंद थी जो ऑफ स्टंप के बाहर निकली। इस गेंद को छेड़ने के प्रयास में बीट हुए और कॉट बिहाइंड की अपील अंपायर ने नकारा लेकिन बुमराह ने रिव्यू लेने का फैसला किया। इसके बाद टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद बल्ले के पास थी तब स्निको में हरकत हुई और इस तरह लाबुशेन पवेलियन जाना पड़ा। इस विकेट के साथ ही बुमराह ने भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया।

बुमराह निकले सबसे आगे

दरअसल, मार्नश लाबुशेन को आउट करने के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32वां विकेट झटक लिया। इस तरह वह ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने बिशन सिंह बेदी का 53 साल पुराना महाकीर्तिमान ध्वस्त किया। बेदी ने साल 1977-78 में ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में अकेले 31 विकेट अपनी झोली में डाले थे।

Travel Tips: अगर महाकुंभ में शामिल होने का प्लान बना रहे हैं, तो अभी से टिकट बुक करवा लें, ये ट्रेनें हैं सबसे बेहतर

ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

    • 32- जसप्रीत बुमराह (2024/25)

 

    • 31- बिशन बेदी (1977/78)

 

    • 28- बीएस चंद्रशेखर (1977/78)

 

    • 25- ईएएस प्रसन्ना (1967/68)

 

    • 25- कपिल देव (1991/92)

 

भारत के बाहर एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

    • 32 – जसप्रीत बुमराह, ऑस्ट्रेलिया 2024/25

 

    • 31 – बिशन सिंह बेदी, ऑस्ट्रेलिया 1977/78

 

    • 28 – बीएस चंद्रशेखर, ऑस्ट्रेलिया 1977/78

 

    • 27 – सुभाष गुप्ते, वेस्टइंडीज 1952/53

 

    • 25- ईएएस प्रसन्ना, ऑस्ट्रेलिया 1967/68

About reporter

Check Also

Yoga Tips: जब पैरों या उंगलियों की नस चढ़ जाए, तो इन योगासनों का अभ्यास करें और जल्दी राहत पाएं

आमतौर पर नस चढ़ना एक सामान्य समस्या है। नस चढ़ने पर मांसपेशियों में खिंचाव और ...