Breaking News

दर्द से राहत पाने के लिए प्रभावी आयुर्वेदिक उपाय, गर्म पानी में डालें ये चीजें और पीजिए, दर्द से मिलेगी निजात

 

आजकल दर्द की समस्या काफी आम हो गई है। दर्द की समस्या से लोग इतना परेशान है कि लोग इसे रोकने के लिए पेनकिलर का लेते हैं। स्ट्रेस, चोट, अकड़न की वजह से भी यह समस्या पैदा होती है। अगर आपको बार-बार दर्द बना रहता है। तो छुटकारा पाने के लिए दवाएं लेते हैं, लेकिन दर्द कम करने वाली दवाओं खाने से शरीर को नुकसान होता है। इसके जगह आप आयुर्वेदिक ये उपाय करें और मिलेगा दर्द से आराम।
घर में कैसे बनाएं पेनकिलर
सामग्री
सोंठ
कैस्टर ऑयल
पानी
कैसे बनाएं
– सबसे पहले आप एक पैन लें उसमें 100 ml पानी लेकर उबालें।
– अब इसमें 5 ग्राम सोंठ पाउडर मिला लीजिए।
– सोंठ मिलाने के बाद 5 ml अरंडी का तेल डालकर अच्छे से मिलाएं।
– फिर आप इसको सुबह-शाम जरुर पिएं।
ये दर्द होगे दूर
– जोड़ो का दर्द
– कमर दर्द
– पेट में सूजन या दर्द
– पेट के निचले हिस्से में
– बार-बार पेशाब करना
– ब्लैडर में सूजन

About reporter

Check Also

अश्विनी वैष्णव ने चेन्नई में भारतीय कंपनी सिरमा एसजीएस की अत्याधुनिक लैपटॉप असेंबली लाइन का उद्घाटन किया

नई दिल्ली। भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र के लिए एक महत्‍वपूर्ण प्रगति के रूप में, केंद्रीय ...