लखनऊ। मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने 13 जनवरी 2025 को लखनऊ छावनी के एएमसी स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली को हरी झंडी दिखाई। लेफ्टिनेंट जनरल सेनगुप्ता ने भाग लेने आए अभ्यर्थियों के साथ बातचीत भी की और उनका उत्साहवर्धन किया जिससे अगली पीढ़ी के वीरों को प्रेरणा मिले।
पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ की शुरुआत, अबतक 35 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी
13 जनवरी 2525 को लखनऊ जिले के अंतर्गत आनेवाली तहसील मलिहाबाद, बख्शी का तालाब (बीकेटी), लखनऊ, मोहनलालगंज और सरोजिनी नगर तथा उन्नाव जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील सफीपुर, हसनगंज, उन्नाव, पुरवा, बीघापुर और बांगरमऊ के अभ्यर्थियों ने भर्ती में भाग लिया। इन जिलों के अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) की श्रेणी के लिए कुल 1128 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 859 अभ्यर्थियों ने रैली में भाग लिया।
14 जनवरी 2025 को अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (जीडी) श्रेणी के लिए कानपुर देहात जिले के अंतर्गत रसूलाबाद, डेरापुर, अकबरपुर, सिकंदरा, मैथा और भोगनीपुर तथा महोबा जिले के अंतर्गत कुलपहाड़, चरखारी और महोबा तहसील के अभ्यर्थी भाग लेंगे।
सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) लखनऊ के तहत उत्तर प्रदेश के 13 जिलों (औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ) के लिए भर्ती रैली लखनऊ कैंट के एएमसी स्टेडियम में 10 जनवरी, 2025 से 22 जनवरी, 2025 तक आयोजित की जा रही है।