सर्दियों का मौसम और नए साल का जश्न यह दोनों ही मौके कपल के साथ समय बिताने के लिए सबसे बेहतरीन होता है। इस दौरान लोग अपने पार्टनर के साथ खास और रोमांटिक पल बिताना पसंद करते हैं। इस मौसम में अधिकतर लोगों की पहली पसंद हिल स्टेशन होती है। सर्दियों में बर्फबारी और ठंडी हवाओं के बीच पहाड़ों पर अपने पार्टनर के साथ घूमने का और समय बिताने का मजा अलग होता है। पहाड़ों वाली ट्रिप कपल को शानदार अनुभव कराती है। लेकिन अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ पहली बार पहाड़ों की सैर के लिए जा रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनको ध्यान में रखने से आपके सफर का मजा खराब नहीं होगा।
Mountain Travel: अगर सर्दियों में अपने पार्टनर के साथ हिल स्टेशन जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें, ताकि कोई समस्या न हो
कार सिकनेस
अगर आप भी बस से हिल स्टेशन की सैर पर जा रहे हैं, तो सबसे पहले जान लें कि आपके पार्टनर को कार सिकनेस तो नहीं है। क्योंकि पहाड़ों के रास्ते घुमावदार और संकरी सड़कें होती हैं। ऐसे में जिन लोगों को कार सिकनेस होती है, उनको सड़क मार्ग से यात्रा करने में परेशानी हो सकती है। इस स्थिति से बचने के लिए आप संतरे, दवा या फिर नींबू लेकर चलें। यह उल्टी रोकने के लिए इस्तेमाल में आ सकते हैं।
स्थानीय परिवहन
बजट में पहाड़ों की यात्रा करने के लिए कपल स्कूटी रेंट पर लेकर घूमना पसंद करते हैं। अगर आप पहली बार यात्रा कर रहे हैं, तो स्कूटी को रेंट पर लेने से बचना चाहिए। क्योंकि पहाड़ी और घुमावदार रास्तों में स्कूटी चलाना मुश्किल हो सकता है। इसिलए आप हिस स्टेशन पर कैब या स्थानीय साधन से यात्रा करें।
तस्वीरें लेते समय बरतें सावधानियां
जब लोग सफर पर जाते हैं, तो वादियों की खूबसूरती में खो जाते हैं। इन नजारों को कैमरे में कैद करने के लिए हम सभी तस्वीरें क्लिक करते हैं। इस उत्सुकता में कई लोग दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। इसलिए पहाड़ी के किनारों पर जाकर तस्वीरें क्लिक नहीं करानी चाहिए। हिल स्टेशनों पर सुरक्षित जगहों पर जाएं। क्योंकि पीक सीजन में पर्यटकों की भीड़ बढ़ जाती है, ऐसे में धक्का-मुक्की की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए इन सब से दूर रहने का प्रयास करें।
आउटर में न लें होटल
पहाड़ों की ट्रिप के दौरान होटल घनी आबादी से दूर न लें। हालांकि आउटर में भले ही आपको होटल में रूप सस्ते मिल जाते हैं। लेकिन कम बजट के चक्कर में किसी सूनसान जगह पर होटल लेना असुरक्षित हो सकता है। इसके अलावा आप आउटर में कई तरह की सुविधाओं से वंचित रह सकते हैं।
मौसम के हिसाब से रखें कपड़ें
पहाड़ों या बर्फीली वादियों में कपल भी फिल्मों के हीरो-हीरोइन की तरह फोटोशूट कराने के चक्कर में कपड़ों पर ध्यान नहीं देते हैं। जिसकी वजह से वह बीमार पड़ जाते हैं। ऐसे में कपल को पहाड़ों पर मौसम और तापमान को ध्यान में रखने हुए मोटे कपड़े लेकर जाना चाहिए। जिससे कि आप सर्दी से बच सकें।