Breaking News

टीएमयू फिजियोथेरेपी स्टुडेंट्स ने महामारी से निपटने की तैयारी के ग्रामीणों को दिए टिप्स

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फिजियोथेरेपी विभाग की ओर से एपिडेमिक प्रिपेर्डनेस पर राष्ट्रीय सेवा योजना-एनएसएस के तहत ग्राम हकीमपुर के प्राथमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

Gaza ceasefire: अंतिम क्षणों में इजरायल की कई शर्तों से पीछे हटा हमास, सीजफायर अधर में

कार्यक्रम में फिजियोथेरेपी स्टुडेंट्स ने ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव के उपायों, स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता और समय रहते एपिडेमिक प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

स्टुडेंट्स ने बताया, जब कोरोना आया था, तो हमारी कोई विशेष तैयारी नहीं थी, जिसके कारण लॉकडाउन लगाना पड़ा। इससे देश के सामने आर्थिक समस्या और मंदी का सामना करना पड़ा। भविष्य में इस प्रकार की कोई भी गंभीर बीमारी न फैले, इसके लिए सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के प्रति बेहद संजीदा है।

इसके लिए हर जिले में मेडिकल कॉलेज शुरू करने के संग-संग पैरामेडिकल की भी ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि हम महामारी के प्रकोप को कम कर सकें। कार्यक्रम में फिजियोथेरेपी के एनएसएस कोऑर्डिनेटर हरीश शर्मा के संग-संग बीपीटी- सेकेंड, थर्ड और फोर्थ ईयर, ईयर के 17 स्टुडेंट्स मौजूद रहे।

About reporter

Check Also

महाकुंभ : पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, की देशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना

समर सलिल ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने संगम में डुबकी लगाई ...