दोनों रिश्तेदारी से जा रहे थे घर वापस, बिधूना के धनवाली गांव के हैं रहने वाले
बिधूना/औरैया। कोतवाली क्षेत्र में बिधूना अछल्दा मार्ग पर बीराऊसर गांव के पास बुधवार को एक अनियंत्रित बाइक बिजली के पोल से टकरा गयी। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक ग्वारी स्थित रिश्तेदारी से वापस अपने गांव आ रहे थे।
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिधूना क्षेत्र के गांव धनवाली निवासी विजय नाथ (30 वर्ष) पुत्र बाबूनाथ अपने चचेरे भाई श्याम नाथ (32 वर्ष) पुत्र विद्या नाथ के साथ आज सुबह बाइक से अछल्दा क्षेत्र के गांव ग्वारी स्थित अपनी रिश्तेदारी में गये थे।
जहां से वह दोपहर बाद करीब 3:30 वापस अपने गांव आ रहे थे। उनकी बाइक बिधूना अछल्दा मार्ग पर बीराऊसर के पास पहुंची थी कि तभी अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गयी।
👉 बिधूना…. अंग्रेजी कलेंडर के अनुसार मनायी श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ
टक्कर इतनी भीषण थी विजय नाथ की मौके पर मौत हो गयी जबकि उसका चचेरा भाई श्याम नाथ गंभीर रूप घायल हो गया।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर राहगीरों व गांव के लोगों की भीड़ लग गयी। वहीं सुचना मिलते ही घटना स्थल पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के सहयोग से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना भिजवाया।
जहां पर डाक्टर ने विजयनाथ को मृतक घोषित कर दिया जबकि श्याम नाथ का प्राथमिक उपचार कर उसे गंभीर हालत में रिम्स सैंफई के लिए रेफर कर दिया। वहीं घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी रोशनी देवी व घायल युवक की पत्नी शीतला देवी परिजनों के साथ अस्पताल पहुंची तो कोहराम मच गया।
रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन