Breaking News

बिधूना…. अंग्रेजी कलेंडर के अनुसार मनायी श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ

शिव मंदिर पर दीप जला किया विशेष पूजन-अर्चन, पूर्व चेयरमैन ने सभी को खिलाया भंडारा

बिधूना/औरैया। हिंदू कैलेंडर अनुसार श्रीरामलला विग्रह की पहली प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ पौष मास द्वादशी को मनाये जाने के बाद कस्बा बिधूना एवं क्षेत्र में अंग्रजी कलेंडर अनुसार भी बीती शाम से लेकर देर रात तक श्रीरामलला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर लोगों ने घरों में दीपक जलाए, वहीं पूर्व चेयरमैन ने भंडारे का आयोजन किया।

बिधूना अंग्रेजी कलेंडर के अनुसार मनायी श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ

कस्बा बिधूना में अंग्रेजी कलेंडर अनुसार श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ (22 जनवरी) को शिव मंदिर व राधा कृष्ण मंदिर से लेकर घरों तक दीप जला एवं पूजन अर्चन कर मनाया गया।

इस मौके पर भजन-कीर्तन के द्वारा भगवान श्रीराम का गुणगान भी किया गया। अंत में भगवान राम को भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया।

👉 ग्रामीण स्कूली बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान की ट्रेनिंग: औरैया में खास पहल, इसरो से प्रशिक्षित शिक्षक दे रहे शिक्षा

बिधूना अंग्रेजी कलेंडर के अनुसार मनायी श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ

हिंदू कैलेंडर के अनुसार श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पौष मास द्वादशी तिथि यानी 11 जनवरी को मनाई गई थी। अब अंग्रेजी तिथि के अनुसार 22 जनवरी को भी उत्सव मनाया गया।

पं० रुद्रेश शुक्ल ने बताया कि भगवान राम की पूजा अर्चना करने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूर्ण तो होती ही हैं साथ ही व्यक्ति को मानसिक शांति भी मिलती हैं।

बिधूना अंग्रेजी कलेंडर के अनुसार मनायी श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ

वहीं पूर्व चेयरमैन अमित कुमार बाथम ललतू ने कछपुरा स्थित शिव मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने भाग ले प्रसाद ग्रहण किया। शिव मंदिर व राधाकृष्ण मंदिर पर शिव कुमार तिवारी, राहुल तिवारी, अरविंद कुमार स्वर्णकार, अरुणा सक्सेना, राजे गुप्ता, सचिन तिवारी, अन्नू सक्सेना, अनुराग सक्सेना, रमन शुक्ल आदि दर्जनों भक्तगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन

About reporter

Check Also

सूर्यकुमार का प्लान, टीम की गीली गेंद से करेंगे प्रैक्टिस, क्या Playing 11 में खेलेंगे 2 स्पिनर?

India vs England 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का ...