Breaking News

हमले में इस्तेमाल चाकू का तीसरा हिस्सा भी बरामद, बांद्रा के तालाब के पास मिला

सैफ अली खान पर उनके मुंबई के बांद्रा स्थित घर में चाकू से हुए जानलेवा हमले के मामले की पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस को अब इस घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू का तीसरा हिस्सा मिला है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने रेलवे स्टेशन जाते समय चाकू का हैंडल झील के पास फेंक दिया। बुधवार को पुलिस ने चाकू का यह हैंडल बरामद किया है।

‘सत्या जैसा कुछ बनाना चाहता हूं.. कसम खाता हूं’, राम गोपाल वर्मा बोले मैं अंधा हो गया था

हमले में इस्तेमाल चाकू का तीसरा हिस्सा भी बरामद, बांद्रा के तालाब के पास मिला

अब तक जुटाए कई सबूत

सैफ अली खान केस में पुलिस ने अब तक कई सबूत जुटाए हैं। मामले की जांच के दौरान आरोपी के फिंगरप्रिंट, आरोपी की टोपी, खून से सने कपड़े, एक मोबाइल फोन, ईयरफोन, चाकू के दो हिस्से जुटाए हैं। अब पुलिस को चाकू का तीसरा हिस्सा भी मिल गया है।

हाथापाई के दौरान टूटा चाकू

बांद्रा पुलिस को चाकू का तीसरा हिस्सा ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग से लगभग 1.4 किलोमीटर दूर बांद्रा तालाब के पास स्वामी विवेकानंद रोड पर मिला। घटना के बाद आरोपी ने बांद्रा रेलवे स्टेशन जाते समय चाकू का हैंडल झील के पास फेंक दिया था।

पुलिस ने बुधवार को यह टुकड़ा जब्त कर लिया। घटना में इस्तेमाल चाकू हाथापाई के दौरान टूट गया था। एक हिस्सा अभिनेता की रीढ़ की हड्डी में धंस गया, दूसरा हिस्सा उनके घर से पुलिस को मिला। तीसरा हिस्सा अब तक गायब था, जो कल बुधवार 22 जनवरी को मिला।

सीसीटीवी फुटेज में पता चली ये बात

सीसीटीवी फुटेज में पहले ही आरोपी को घटना को अंजाम देने के बाद 16 जनवरी की सुबह करीब साढ़े सात बजे बांद्रा स्टेशन की ओर जाते हुए देखा जा चुका है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जांच के तहत पुलिस क्राइम सीन को रिक्रिएट कर सकती है।

सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सवेरे हमला हुआ। इसके बाद वे लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए, जहां उनकी कई घंटे सर्जरी चली। करीब पांच दिन बाद सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिली और वे घर लौट चुके हैं। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।

About News Desk (P)

Check Also

मैं सबसे भाग्यशाली अभिनेत्री हूं : Adah Sharma

Entertainment Desk। अदा शर्मा (Adah Sharma) अपनी पहली फिल्म 1920 से लेकर द केरल स्टोरी ...