Breaking News

बिधूना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवसः सरकारी, अर्धसरकारी व शैक्षिक संस्थानों में फहराया गया तिरंगा 

 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को किया गया याद

बिधूना/औरैया। तहसील क्षेत्र में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सरकारी, अर्धसरकारी व शैक्षिक संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ तिरंगे को सलामी दी गई। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर मिष्ठान आदि का वितरण किया गया।

देशभक्ति की शायरियां भेजकर सभी को दें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस पर तहसील भवन पर उपजिलाधिकारी निखिल राजपूत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जिसके बाद आयोजित समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करने के साथ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने संविधान के अनुसार कार्य करने की शपथ ली।

इस दौरान तहसीलदार अविनाश कुमार, नायब तहसीलदार रूचि मिश्रा, हरि किशोर व राकेश कुमार, राजस्व निरीक्षक जगदेव सिंह, लेखपाल रवी कांत दीक्षित व लेखपाल तरूण कुशवाह आदि भी मौजूद रही।

👉 ममता कुलकर्णी बनीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, पट्टाभिषेक के दौरान हुईं भावुक

इसी तरह से ब्लाक कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर, नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन आदर्श मिश्रा, क्षेत्राधिकारी कार्यालय में पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने ध्वज फहराया।

जिसके बाद सभी उपस्थित कर्मचारियों को सत्य निष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई गई। जिसके बाद ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

इसके अलावा शैक्षिक संस्थानों में गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज में प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह यादव, जनता इंटर कालेज रूरूगंज में प्रबंधक नीरज सिंह, नेहरू स्मारक इंटर कालेज कैथावा में प्रधानाचार्य ब्रम्हदेव तिवारी आदि ने ध्वज फहराया।

श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व विधायक एवं विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक स्व. गजेन्द्र सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।

👉 स्काई फोर्स’ से लेकर ‘इमरजेंसी’ तक, जानें शनिवार की बाक्स ऑफिस रिपोर्ट

स्वतंत्रता संग्राम के दौरान योगदान से छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया। इसके अलावा विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। यहां पर बच्चों ने देशभक्ति गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

इस दौरान ओंमकार सिंह यादव, महेन्द्र नाथ गुप्ता, राम किशोर शुक्ल एडवोकेट, सूर्यवंश सिंह सेंगर, गौरव कुमार गुप्ता के अलावा विद्यालय के शिक्षक शिक्षाकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन 

About reporter

Check Also

अयोध्या धाम परिक्षेत्र के स्कूलों में 28 जनवरी से 5 फरवरी तक रहेगा अवकाश

अयोध्या। अयोध्या महाकुंभ मेला के दौरान मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर लाखों श्रद्धालुओं के ...