Breaking News

सफाई में कमी पाये जाने पर मंत्री सुरेश खन्ना ने दी सख्त कार्यवाही की चेतावनी

लखनऊ। जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार को प्रातः लखनऊ के मोहान रोड स्थित शिवरी कूड़ा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण किया और कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था के बारे में नगर विकास के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि शिवरी कूड़ा निस्तारण प्लांट बेहतर ढंग से कार्य कर रहा है। जहां पर प्रतिदिन राजधानी के सैकड़ों टन कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है।

Minister Suresh Khanna warned of strict action if cleanliness is found lacking

महाकुंभ 2025 भारत-नेपाल सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाएगा

आने वाले दिनों में यह प्लांट देश के लिए एक मॉडल प्लांट के रूप में विकसित होगा। वर्ष 2014 से पूर्व यहां पर कूड़े का ढेर लगा हुआ था परन्तु अब प्रतिदिन कूड़े के निस्तारण से इसमें काफी सुधार देखा जा सकता है। लगभग दो तिहाई कूड़े का निस्तारण किया जा चुका है। निस्तारण के पश्चात बचे हुए उत्पाद को सीमेंट फैक्टरियां क्रय कर रही हैं।

सफाई में कमी पाये जाने पर मंत्री सुरेश खन्ना ने दी सख्त कार्यवाही की चेतावनी

प्रभारी मंत्री ने कहा कि शिवरी कूड़ा निस्तारण प्लांट प्रधानमंत्री जी के विजन वेस्ट टू वेल्थ को साकार कर रहा है। उक्त प्लांट से लगभग 05-06 प्रकार के उत्पाद नगर निगम द्वारा भी बनाया जा रहा है। विभिन्न अवयवों का सेग्रीगेशन करने के पश्चात वेस्टेज का बेहतर ढंग से निस्तारण किया जा रहा है।

कूड़ा निस्तारण में लगभग 943 रूपये प्रतिटन का खर्च पड़ता है। कूड़ा निस्तारण के पश्चात यहां की भूमि की जांच भी आईआईटी रूड़की के छात्रों द्वारा किया जाता है ताकि यह पता चल सके कि निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कोकोनेट वेस्टेज से रस्सी का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही प्लास्टिक वेस्ट से PELLET का निर्माण भी किया जा रहा है। कृषि उत्पादों एवं मंदिरों से निकले फूलों से गमले बनाये जाते हैं। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने लखनऊ के राजा बाजार यहियागंज एवं तिलक नगर स्थित वार्ड संख्या-107, 104 एवं 61 का औचक निरीक्षण किया।

Minister Suresh Khanna warned of strict action if cleanliness is found lacking

उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नाले को सही से व्यवस्थित किया जाए एवं रिटेनिंग दीवाल बनाकर उसको रक्षित भी किया जाए। साथ ही अतिक्रमण की जगह को खाली कराकर पटरी के किनारे पार्किग की व्यवस्था की जाए। साथ ही ध्यान दिया जाए कि मेडिकल वेस्टेज का निस्तारण ठीक ढंग से हो।

सफाई में कमी पाये जाने पर मंत्री सुरेश खन्ना ने दी सख्त कार्यवाही की चेतावनी

उन्होंने चरक चौराहे पर स्थित सार्वजनिक शौचालय को सेटेलाइट करने के निर्देश दिये, जिससे कि लोग इधर-उधर गंदगी न करें। शाहमीना रोड के पास गंदगी को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि डेªनेज व्यवस्था में सुधार करते हुए साफ-सफाई बेहतर तरीके से किया जाए। उन्होंने मेडिकल कालेज के सामने लाइटिंग एवं ग्रीनरी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये।

नवज्योति पार्क का रिन्यूल कराने एवं वार्ड संख्या-104 में सीवेज को नाले से अलग करते हुए नाले की आवश्यक मरम्मत करने के पश्चात ही मुर्तजागंज-हुसैन रोड का सीसी रोड निर्माण कराया जाए। वार्ड संख्या-61 फुटपाथ खाली कराकर वहां पर पार्किंग स्थल या ग्रीनरी का कार्य कराये। उन्होंने कहा कि ओवरआल पूरे जनपद में सफाई में सुधार की और आवश्यकता है।

सफाई में कमी पाये जाने पर मंत्री सुरेश खन्ना ने दी सख्त कार्यवाही की चेतावनी

निरीक्षण के दौरान मंत्री सुरेश खन्ना ने नगर निगम के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि दुबारा निरीक्षण के दौरान कमी पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रस्ताव को शीघ्र तैयार कर अनुमोदन प्राप्त करते हुए एवं शीघ्र सभी निर्माण कार्य कराये जाए। जिससे कि लोेगों को किसी भी प्रकार के दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

निरीक्षण के दौरान लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त लखनऊ इन्द्रजीत सिंह, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति लखनऊ के अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष, क्षेत्रीय पार्षद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

इस हफ्ते रिलीज होंगी साउथ की ये फिल्में, सिनेमाघरों में एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा हाउसफुल माहौल

फरवरी 2025 में साउथ की कई मोस्ट अवेटेड फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ...