Breaking News

Happy Birthday: कनाडा से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंचीं नोरा, छा गईं बॉलीवुड में अपनी धाक

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही आज 33वां जन्मदिन मना रही हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर नोरा को बॉलीवुड सितारों समेत तमाम फैन्स ने सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दी हैं। बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन के नाम से पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही मूल रूप से कनाडा की रहने वाली हैं। लेकिन  फिल्मों के लिए जुनून और ग्लैमर की दुनिया में नाम कमाने की चाह नोरा को मुंबई खींच लाई। लेकिन यहां पहुंचकर नोरा ने भी जीतोड़ मेहनत की और डांस की दुनिया में खूब नाम कमाया। नोरा के डांस की दीवानगी आज खूब देखने को मिलती है। डांस के साथ नोरा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और खासी पॉपुलर भी हैं। नोरा को इंस्टाग्राम पर 47 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

पपीते के बीज हैं चमत्कारी, स्वास्थ्य के लिए होते हैं कई फायदे

45 फिल्मों में बिखेरा अदाओं का जलवा

लाजवाब खूबसूरती के साथ नोरा फतेही दमदार डांसर भी हैं और अब 45 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं। इनमें से कई फिल्मों में नोरा ने अपने आइटम सॉन्ग्स से आग लगाई है। फिल्मों के साथ नोरा म्यूजिक वीडियोज में भी काम करती हैं। नोरा ने साल 2014 में अपनी फिल्म ‘फगली’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद भी नोरा ने हिम्मत नहीं हारी और बॉलीवुड में अपनी जमीन तलाशती रहीं। इसके बाद 2014 में आई फिल्म ‘रोर: टाइगर ऑफ सुंदरबन’ फिल्म में भी काम किया। हालांकि लगातार दूसरी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। इसके बाद नोरा ने टेंपर और मिस्टर एक्स जैसी फिल्मों में काम किया।

बाहुबली से चमकी किस्मत

नोरा फतेही को बॉलीवुड में असली पहचान फिल्म बाहुबली से मिली थी। फिल्म बाहुबली ने नोरा फतेही ने दमदार आइटम सॉन्ग में अपना डांस का जलवा दिखाया था। इस फिल्म के बाद नोरा को बॉलीवुड फिल्म मेकर्स ने पहचाना और काम देना शुरू कर दिया। बाहुबली के बाद नोरा फतेही को सलमान खान स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘किक’ मिली थी। इस फिल्म में भले ही नोरा का किरदार काफी छोटा था लेकिन लोगों के दिमाग में नोरा ने जगह बना ली। इसके बाद फिर नोरा ने खुद को एक आइटम नंबर डांसर के तौर पर साबित किया और कई फिल्मों में धमाकेदार डांस कर दर्शकों का दिल जीता। इसके साथ ही बिग बॉस जैसे रियालिटी शोज में भी नोरा को काफी फेम मिला था। आज नोरा फतेही अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। जन्मदिन के मौके पर नोरा के फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है।

https://youtu.be/uKYz9yL-hy8?si=SN6jde6haqtYtY3u

About reporter

Check Also

फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का एनर्जेटिक गाना ‘गोरी है कलाइयां’ रिलीज

फिल्म डेस्क। फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का सिचुएशनल कॉमेडी गाना ‘गोरी है कलाइयां’ रिलीज़ ...