
दुबई: फलस्तीनियों को गाजा से निकालकर किसी अन्य जगह फिर से बसाने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव पर पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। कतर से पूरे अरब में प्रसारण करने वाले समाचार चैनल ‘अल जजीरा’ ने ट्रंप की टिप्पणियों को ‘अप्रत्याशित घोषणा’ करार दिया है। अल जजीरा संघर्ष विराम के लिए एक प्रमुख वार्ताकार रहा है।
हमास ने ट्रंप के सुझाव को किया खारिज
हमास ने कहा कि वह ट्रंप के इस सुझाव को खारिज करता है कि गाजा निवासियों को क्षेत्र छोड़ देना चाहिए। हमास ने एक बयान में कहा, ‘‘नरसंहार और विस्थापन के अपराध के लिए ‘जायोनी’ (यहूदियों की सुरक्षा के लिए एक स्वतंत्र यहूदी राज्य की वकालत करने वाले राष्ट्रवादी) को जिम्मेदार ठहराने के बजाय, उन्हें एक तरह से सम्मानित किया जा रहा है और दंडित होने से बचाया जा रहा है।’’ बयान में कहा गया, ‘‘हम ट्रंप के उन बयानों को खारिज करते हैं जिसमें उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी के निवासियों के पास वहां से चले जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है और हम उन्हें क्षेत्र में अराजकता और संघर्ष की वजह मानते हैं।’’
बांग्लादेश: शेख हसीना के भाषण के दौरान भड़की हिंसा, भीड़ ने शेख मुजीबुर्रहमान का घर किया आग के हवाले
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ‘‘गाजा पट्टी को अपने अधीन लेगा’’, ‘‘इस पर अधिकार करेगा’’ और वहां आर्थिक विकास करेगा जिससे लोगों के लिए बड़ी संख्या में रोजगार और आवास’’ उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका गाजा पट्टी को अपने अधीन लेगा और हम इसे विकसित करेंगे। इस पर हमारा अधिकार होगा और वहां मौजूद सभी खतरनाक बमों और अन्य हथियारों को निष्क्रिय करने, जगह को समतल करने और तबाह हो चुकी इमारत को हटाने की जिम्मेदारी हमारी होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक ऐसा आर्थिक विकास करेंगे जो क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के ढेरों अवसर पैदा करेगा और आवास उपलब्ध कराएगा। कुछ अलग किया जाएगा।’’