Breaking News

अवध विश्वविद्यालय: स्वर्ण जयंती की तैयारियों को लेकर कुलपति ने संयोजकों के साथ की बैठक

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्थापना की स्वर्ण जयंती को भव्य बनाने के लिए कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में गुरूवार को कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में संयोजकों एवं अधिकारियों के साथ बैठक हुई। 4 मार्च 2025 को विश्वविद्यालय की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर कुलपति ने स्वर्ण जयंती के मद्देनजर 23 समितियां बनाई। इसे लेकर संयोजकों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक की।

कुलपति ने बताया कि सभी के सहयोग से विश्वविद्यालय की स्वर्ण जयंती को भव्य बनाया जायेगा। समारोह की भव्यता के लिए समितियों की संख्या में इजाफा कर दिया गया है। सभी समिति अपने सदस्यों के साथ तालमेल बैठाते हुए अंतिम रूप देना शुरू कर दे। बैठक में कुलपति प्रो गोयल ने समन्वय समिति, काफी टेबल मुद्रण समिति, मीडिया समिति, वित्त समिति, सांस्कृतिक एवं पाठ्यक्रमेतर समिति, स्पोट्स एवं योगा समिति, साहित्य गतिविधि समिति, उद्योग अकादमिक सहयोग समिति और एल्युमिनाई मीट समिति, अनुशासन समिति, सुरक्षा एवं पार्किंग समिति, मंच व्यवस्था एवं संचालन समिति, परिसर साज-सज्जा समिति, निविदा क्रय समिति, स्मृति चिन्ह समिति, निमंत्रण समिति, पुरस्कार वितरण समिति, आॅडीटोरियम एवं आसन व्यवस्था समिति, भोजन समिति, कुलपति/कुलाधिपति प्रतिवेदन(स्वर्ण जयंती रिपोर्ट), जनसम्पर्क एवं समन्वय समिति, संगीत कुलगीत/पूर्वाभ्यास समिति, गोद लिए गांवों में संचालित गतिविधियों के समिति के संयोजकों से कार्य प्रगति की समीक्षा की। इसके उपरांत कुलपति ने सभी को निर्देशित किया कि वे योजनाबद्ध तरीके से नियत समय पर कार्य को सम्पन्न करें।

अयोध्या नगर निगम में महापौर व नगर आयुक्त ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्वर्ण जंयती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की सहभागिता होगी। इससे संबंधित समिति महाविद्यालयों से सम्पर्क कर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करे। इस अवसर पर वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो एसएस मिश्र, प्रो आशुतोष सिन्हा, प्रो चयन कुमार मिश्र, प्रो हिमांशु शेखर सिंह, प्रो नीलम पाठक, प्रो एसके रायजादा, प्रो गंगा राम मिश्र, प्रो अनूप कुमार, प्रो सिद्धार्थ शुक्ल, डाॅ पीके द्विवेदी, डॉ गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ अनिल मिश्र, उपकुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, डाॅ कपिल राना, डाॅ आरएन पाण्डेय सहित अन्य संयोजक एवं सहसंयोजक मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About reporter

Check Also

गोमती नगर विस्तार में House tax Camp, 31 मार्च तक मौका

लखनऊ। गोमती नगर विस्तार (Gomti Nagar Extension) में हाउस टैक्स (House tax) नहीं जमा होने ...