Breaking News

महाकुंभ प्रयागराज : LU संस्कृत विभाग द्वारा किया जा रहा भारतीय संस्कृति के प्रसार का सम्यक प्रयास

Lucknow। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) प्रो. आलोक कुमार राय (Prof. Alok Kumar Rai) की प्रेरणा से प्राच्य संस्कृत विभाग (Department of Sanskrit) के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा महाकुंभ, प्रयागराज में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 13 जनवरी 2025 से ही महाकुंभ प्रयागराज (Kumbh, Prayagraj) में चल रहा है। गणतंत्र दिवस पर वहाँ ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ था। इस कार्यक्रम में विभाग की अध्यक्ष डॉ प्रेरणा माथुर, डॉ श्यामलेश तिवारी, छात्र -छात्राओं तथा विभिन्न अतिथियों ने सहभागिता की थी।

LU संस्कृत विभाग के छात्रों द्वारा प्रतिदिन सायंकालीन मां गंगा आरती की जा रही है, जिसमे अनेक श्रद्धालु इस पवित्र क्षण के साक्षी बन रहे हैं। शिविर में प्रतिदिन लगभग डेढ़ सौ से दो सौ अतिथि श्रद्धालु आते हैं तथा यहाँ आयोजित होने वाली शास्त्र चर्चा में भाग लेते हैं। प्राच्य संस्कृत विभाग के छात्र भारतीय संस्कृति तथा महाकुंभ के महत्व को सभी आगंतुकों को बड़े श्रधाभाव से बताते हैं। भारतीय संस्कृति के प्रचार एवं प्रसार हेतु सभी सम्यक प्रयास किया जा रहे हैं।

 

LU का यह सतत प्रयास 26 फरवरी तक जारी रहेगा। विभिन्न विद्वानों द्वारा विविध विषयों पर शास्त्रीय गहन चर्चा, विविध कर्मकांडीय यज्ञ संपन्न आदि सभी कार्य इन छात्रों द्वारा ही किये जा रहे हैं। गंगा स्नान करने की विधि, यथा गंगा स्नान से पूर्व घर से स्नान करके स्वच्छ होकर ही माँ गंगा में प्रवेश करना चाहिए, गंगा में वस्त्र नहीं धोने चाहिए, शालीनता से गंगा माँ की गोद में प्रवेश कर आचमन, निमज्जन अथवा स्नान करना तथा अमृत स्नान के दिवस स्नान विधि का ज्ञान भी श्रधालुओं को दिया जा रहा है।

1984 सिख विरोधी दंगे : सज्जन कुमार दोषी करार, 18 फरवरी को सुनाएगी सजा

About reporter

Check Also

पीएम मोदी के उस बयान की अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने क्यों की सराहना? जानें पूरी खबर

पेरिस: फ्रांस और अमेरिकी दौरे पर गए पीएम मोदी ने आज पेरिस में आयोजित AI एक्शन ...