प्रयागराज। महाकुम्भ के पावन शाही स्नान के अवसर पर विशाल फाउंडेशन ने अपनी नवीनतम पहल “माध्यम” का शुभारंभ किया। यह एक सामाजिक मुहिम हैं।जिससे अवगत कराते हुए संस्था के प्रवक्ता ने बताया कि “माध्यम” पहल का उद्देश्य सनातन धर्म के शाश्वत ज्ञान और आधुनिक विज्ञान के बीच सेतु का निर्माण करना हैं।जिससे हमारी प्राचीन परंपरा युवाओं समेत आम जनता तक सुलभ हो सकें।
माघी पूर्णिमा पर उत्तर रेलवे ने किया प्रयाग एवं फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर कुशल यात्री प्रबंध
सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु स्वामी संतोषानंद गिरी महाराज (पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के योग गुरु) ने उपस्थित होकर योग,आयुर्वेद तथा अन्य प्राचीन विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला।
स्वामी संतोषानंद गिरी महाराज ने विशाल फाउंडेशन की इस पहल की गहरी सराहना करते हुए पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी प्रदान किया। पूजनीय श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर डॉ स्वामी उमाकांतानंद सरस्वती महाराज ने भी इस आशीर्वाद समारोह में शिरकत की और इस मुहिम को पुरजोर तौर पर आगे बढ़ाने के लिए अपना विशेष आशीर्वाद भी दिया।
अंतर्राष्ट्रीय संत परमपूज्य गुरुदेव महामनीषी स्वामी निरंजन महाराज-पीठाधीश्वर पुरुषार्थ आश्रम (हरिद्वार) ने “वसुधैव कुटुंबकम” के संदेश को दोहराते हुए यह बताया कि सनातन धर्म सम्पूर्ण विश्व को एक परिवार में परिवर्तित करने की अद्भुत क्षमता रखता है, परंतु इसके लिए हिन्दू एवं हिंदुत्व को जड़ता से दूर होना होगा।
इसी मौके पर मौजूद साध्वी देवी विष्णुप्रिया ने जोर देकर कहा कि 21वीं सदी में भारत को विश्वगुरु बनाने में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। काशी के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य अरविंद मिश्रा ने “माध्यम” पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रयास से युवाओं में हमारे प्राचीन धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे दिव्य ऊर्जा के प्रभाव से अवगत हो सकेंगे, जिससे ज्योतिष का सही महत्व लोगो के बीच पहुंचेगा और ये बड़े व्यापक रूप से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचाएगा।
माघी पूर्णिमा स्नान सकुशल संपन्न, DGP बोले – ‘Build Back Better’ तकनीक से हुआ बेहतर
विशाल फाउंडेशन के अध्यक्ष विक्की सिंह दसौंधी ने समारोह में विस्तृत परिचय देते हुए बताया कि वर्षों की शोध एवं प्रयास के पश्चात “ज्ञान अमृत” को आम जनता के लिए सुलभ बनाया जा रहा है। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि “माध्यम” पहल के अंतर्गत हिंदू धर्म के छिपे हुए और अत्यधिक ऊर्जावान मंदिरों एवं मठों की पहचान, नवीनीकरण एवं प्रचार-प्रसार का भी महत्त्वपूर्ण कार्य किया जाएगा। ज्ञान गंगा को जारी रखते हुए संस्था की चेयरपर्सन सोनी दसौंधी ने कहा कि इन पवित्र स्थलों की दिव्य ऊर्जा का उपयोग मानवों की मानसिक एवं शारीरिक समस्याओं के उपचार हेतु किया जाएगा, जिससे अनजान जनता भी इस अद्भुत ऊर्जा के लाभ से रूबरू हो सकेगी।
सम्मेलन में विशाल फाउंडेशन के सचिव लालित कुमार ने “माध्यम” पोर्टल की प्रमुख विशेषताओं का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही वेबसाइट लाइव हो जाएगी, जिससे विश्व के किसी भी कोने से आम लोग उन पवित्र स्थलों पर पूजा बुक कर सकेंगे, जो पहले केवल विशिष्ट वर्ग तक सीमित थे।
बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं का नेतृत्व कर रहे विक्रांत रावल ने भी सभी युवाओं की ओर से मुहिम का स्वागत किया। समारोह के समापन पर आरडी सिंह (पूर्व सलाहकार,भारत सरकार) ने इस युवा प्रेरित पहल की सफलता का पूर्वानुमान व्यक्त किया।