Breaking News

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ, नवयुवकों को दिया नियुक्ति पत्र

लखनऊ, (दया शंकर चौधरी)। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री (Minister of Urban Development and Energ) एके शर्मा (AK Sharma) एक दिवसीय प्रवास पर मऊ जनपद में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग़ किया। मंत्री के मऊ पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा नका स्वागत किया गया। श्री शर्मा ने मोहम्मदाबाद गोहना चौराहे पर लगी शहीद भगत सिंहकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने मऊ के गाजीपुर तिराहा स्थित राजकीय आईटीआई परिसर में आयोजित रोजगार कुंभ ‘बृहद रोजगार मेला’ का शुभारंभ किया और रोजगार मेला में आए नवयुवकों का उत्साह बर्धन किया। उन्होंने कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें और मां-बाप के सपनों को साकार करें, यही हमारी मूल पूंजी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश का तेजी से औद्योगिकरण करने का प्रयास किया जा रहा है।

एके शर्मा ने कहा कि चाहे आईटीआई, पॉलिटेक्निक व टेक्निकल के छात्र हो या फिर बीए, एमए करने वाले नवयुवक सभी को प्रोफेशनल कोर्स के साथ कंप्यूटर चलाना तथा टाइपिंग सीखना होगा। इंग्लिश स्पीकिंग भी आनी चाहिए। नवयुवको को अपने कौशल विकास के साथ अपनी सॉफ्ट स्किल, बोलचाल, व्यवहार, शालीनता पर भी ध्यान देना होगा।
एके शर्मा ने रोजगार मेले में लगे पंजीयन कैंप का निरीक्षण किया और कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी वार्ता की। उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेला में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, जीएमआर जैसी 27 प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाग़ किया, जिसमें 05 हज़ार पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी की गई। इन पदों के लिए हजारों नवयुवक/नवयुवतियों ने साक्षात्कार दिया। मंत्री ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर उनका उत्साह वर्धन किया।

About reporter

Check Also

इमरान खान की अयोग्यता रद्द करने का प्रस्ताव तैयार, क्या पूर्व पाक पीएम को मिलेगी रिहाई?

इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान के एक प्रमुख सहयोगी ने दावा किया है ...