Breaking News

“हार निराशाजनक रही” – चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में मिली शिकस्त के बाद कप्तान रिजवान ने बताई बड़ी गलती

पाकिस्तानी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में 60 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। इस मैच में पाकिस्तानी टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा स्कोर नहीं कर पाए। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 320 रनों का पहाड़ा जैसा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 260 रन ही बना सकी। इससे पहले ट्राई सीरीज के फाइनल में भी पाकिस्तानी टीम को न्यूजीलैंड से हार मिली थी।

 

हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली: रिजवान

पाकिस्तानी टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि उन्होंने (न्यूजीलैंड) बहुत अच्छा स्कोर बनाया और हमें लगा नहीं था कि वह 320 रन बना लेंगे। हमने जब शुरुआती विकेट लिए तो लगा कि उन्हें 260 रन पर रोक देंगे। पहले पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। लेकिन जब विल यंग और टॉम लेथम ने साथ मिलकर बल्लेबाजी की तो यह आसान हो गया। हमने लाहौर की तरह ही गलती की और हमें बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं मिली।

मैच में दो बार खोई लय: रिजवान

मैच में पाकिस्तानी टीम के स्टार बल्लेबाज फखर जमां पहले ओवर में ही फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। इसी वजह से वह ओपनिंग करने भी नहीं उतरे थे। उनकी सऊद शकील ने ओपनिंग की थी। वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे और मैच में सिर्फ 24 रन बना सके। उनकी चोट पर कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि वह कुछ दर्द में है। हमने दो बार लय खो दी। एक बार डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते समय और फिर पावरप्ले में बल्लेबाजी करते समय। यह हमारे लिए निराशाजनक है। हमने इसे सामान्य मैच की तरह खेला।

दीपिका कक्कड़ की ननद सिर से नहीं हटाती हिजाब, कभी ग्लैमरस अंदाज से बटोरती थीं सुर्खियां

पाकिस्तान के बल्लेबाज रहे फ्लॉप

पाकिस्तान के लिए मैच में बाबर आजम (64 रन) और खुशदिल शाह (69 रन) ने अर्धशतक लगाए, लेकिन ये प्लेयर्स टीम को जीत नहीं दिला पाए। इन दोनों प्लेयर्स को छोड़कर बाकी के बल्लेबाज टिक कर बैटिंग नहीं कर पाए। इसी वजह से पूरी पाकिस्तानी टीम सिर्फ 260 रनों पर ऑलआउट हो गई।

About reporter

Check Also

43वें बैडमिंटन टूर्नामेंट में इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड कर रहा मेजबानी

नई दिल्ली (ब्यूरो)। इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल), एक नवरत्न सीपीएसई, 43वें पीएसपीबी इंटर यूनिट बैडमिंटन ...