Breaking News

सैंज घाटी के तांदी गांव में अग्निकांड, ढाई मंजिला मकान, दो गोशालाएं और घरेलू उद्योग राख

कुल्लू:  हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की सैंज घाटी की धाऊगी पंचायत के गांव तांदी में सोमवार को आग लग भड़क गई। आग से एक ढाई मंजिला मकान, दो गोशालाएं और घरेलू उद्योग जलकर राख हो गया है। जबकि आग की घटना में दो मकान और देवता ब्रह्मा के भंडार को आंशिक नुकसान पहुंचा है।

सोमवार करीब 3:00 बजे के आसपास आग लगी। दिन-दिहाड़े भड़की आग से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गांव में भड़की भीषण आग को बुझाने के लिए दूसरे गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे और करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

About News Desk (P)

Check Also

गायत्री ज्ञान मंदिर में 444वें युगऋषि वाङ्मय की स्थापना: “सद्ज्ञान नर को नारायण बना सकता है”

लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे ‘विचार क्रांति ज्ञान यज्ञ ...