लखनऊ। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (IMS) द्वारा गुरुवार को ‘साइबर सुरक्षा जागरूकता : डिजिटल दुनिया में डेटा की सुरक्षा’ विषयक एक दिवसीय कार्यशाला (Cyber Security Awareness: Data Security in Digital World’ on Thursday) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने साइबर सुरक्षा (Cyber Security), साइबरस्पेस, भेद्यता बिंदु, डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम (डीपी डीपी अधिनियम), आईटी अधिनियम 2000 एवं डिजिटल गिरफ्तारी (Digital Arrest) के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यशाला का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय और प्रोफेसर विनीता काचर, ओएसडी प्रबंधन विज्ञान संस्थान के मार्गदर्शन में किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। डॉ. अमिताभ रॉय ने विशेषज्ञ डॉ जीके गोस्वामी और गिरजेश राय को मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया।
कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ जीके गोस्वामी, आईपीएस अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश और गिरजेश राय, साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ, टीसीएस, (बैंकिंग एवं वित्त) उपस्थित थे। डॉ जीके. गोस्वामी ने साइबर सुरक्षा, साइबरस्पेस, भेद्यता बिंदु, डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम (डीपी डीपी अधिनियम), आईटी अधिनियम 2000, डिजिटल गिरफ्तारी के बारे में बताया। अगले सत्र में गिरजेश राय ने यूपीआई धोखाधड़ी, वेबसाइट क्लोनिंग, एप्लिकेशन क्लोनिंग, व्यक्तिगत विवरण समझौता और रोकथाम के बारे में बताया।
कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के नए परिसर में विभिन्न अध्ययनों के प्रबंधन छात्रों, शोधकर्ता, शिक्षाविदों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों से कई सवाल पूछे। विशेषज्ञ छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देकर प्रसन्न हुए। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रियंका श्रीवास्तव ने किया।