टीवी की ‘मधुबाला’ यानी एक्ट्रेस दृष्टि धामी की ननद शिवानी खेमका शादी के बंधन में बंध गई हैं। दृष्टि धामी ने खुद अपनी ननद की शादी की फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में शिवानी लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने मांग टीका, बड़ी-सी नथ और हाथों में कंगन से अपने लुक को कम्प्लीट किया।
ननद की शादी के लिए दृष्टि भी सज-धजकर बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान उन्होंने पति नीरज खेमका और ननद शिवानी के साथ पोज भी दिए। हालांकि दुल्हन की विदाई से पहले ही दृष्टि अपने आंसू नहीं रोक पाईं। कुछ फोटोज में वो रोती नजर आ रही हैं।