Breaking News

गुवाहाटी में मोहन भागवत उवाच- निरंतर सांप्रदायिक सद्भाव से सकारात्मक दिशा में बढ़ेगा देश

समर सलिल डेस्क। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) ने संगठन के सभी स्वयंसेवकों Volunteers) से जाति, पंथ, क्षेत्र और भाषा की परवाह किए बिना विभिन्न समूहों के बीच मित्रता बढ़ाने की अपील की है। Rss Chief ने कहा कि स्वयंसेवक समाज के कल्याण के लिए उत्प्रेरक (Catalysts) के रूप में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि समाज में विभिन्न जातीय समूहों व और कुलों के बीच निरंतर सांप्रदायिक सद्भाव (Communal Harmony) ही देश को सकारात्मक दिशा (Positive Direction) की ओर अग्रसर करेगी।

मोहन भागवत संगठन के शताब्दी वर्ष के अवसर पर देश भ्रमण पर हैं। इस क्रम में वह पूर्वोत्तर की पांच दिवसीय यात्रा पर गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। । गुवाहाटी में सनातन एकता पर बल देते हुए Rss Chief ने कहा कि सभी हिंदुओं को आपसी सम्मान और सहयोग के माध्यम से मंदिरों, श्मशानों और पानी को साझा करना चाहिए। निरंतर सांप्रदायिक सद्भाव और कुलों व परिवारों के बीच सद्भावना ही देश को सकारात्मक दिशा की ओर ले जाएगी।

इस दौरान Rss Chief ने स्वयंसेवकों से पर्यावरण की रक्षा में जुटने का आह्वान भी किया। भागवत ने कहा कि समाज को पर्यावरण की रक्षा के लिए पानी के संरक्षण, पौधे लगाने और प्लास्टिक के बर्तनों से बचने की जिम्मेदारी लेनी आवश्यक है। प्रत्येक देशवासी को खाद्य पदार्थ, आवास, यात्रा और आत्म-अभिव्यक्ति में सक्षम भाषाओं को अपनाना चाहिए। सभी को अपनी दैनिक गतिविधियों में विदेशी भाषाओं के बजाय अपनी मातृभाषा या बोली में ही व्यवहार करना चाहिए। इसी तरह देश वासियों को पारंपरिक सामाजिक परंपराओं व मानदंडों का पालन अवश्य करना चाहिए।

About reporter

Check Also

अयोध्या में जन्मे भगवान श्रीराम ने सम्पूर्ण विश्व को पढ़ाया पाठ- प्रो अजय प्रताप सिंह

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित श्री ऋषभदेव जैन ...