Breaking News

Baby Doll Public School : तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर संपन्न

Kushinagar, (मुन्ना राय)। फाजिलनगर (Fazilnagar) क्षेत्र स्थित बेबी डॉल पब्लिक स्कूल (Baby Doll Public School) में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर (Three-day Scout-Guide camp) का समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान आहलादपुर पप्पू राय ने ध्वजारोहण (Ihoisting the flag)  कर शिविर (camp) का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान आहलादपुर पप्पू राय ने कहा कि स्काउट-गाइड के प्रशिक्षण से बच्चों में अनुशासन, सेवा-भाव और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। विद्यालय के प्रबंधक हरेंद्र गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्काउट-गाइड अनुशासन की जननी है, जो बच्चों को आत्मनिर्भर और समाज के प्रति जागरूक बनाती है।

KMC भाषा विश्वविद्यालय : NSS Unit-4 द्वारा सात दिवसीय Special Camp का शुभारंभ

इस कार्यक्रम में जितेंद्र राय, उदयभान सिंह, कुलदीप गौतम, धनंजय कुशवाहा, तसलीमा, सौम्या, सामियारा, अंजलि, अनुपमा, सीमा, गोविंद और तरन्नुम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रद्धाश्री एस ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बच्चों को भविष्य में भी इसी प्रकार अनुशासन और सेवा की भावना बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

About reporter

Check Also

Happy Birthday: ‘देवदास’ से ‘गंगूबाई’ तक, इन फिल्मों में दिखा शानदार अभिनय

बॉलीवुड के सुपरहिट डायरेक्टर संजय लीला भंसाली आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। संजय ...